एनएमओपीएस के पुनर्गठन में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया दो मजबूत दावेदार,
एनएमओपीएस के पुनर्गठन को लेकर चुनाव की तारीखें घोषित कर दी गई है। जिसमें अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी अध्यक्ष और सचिव के पद के लिए दो मजबूत दावेदारों को मैदान में उतारा है। इनकी जीत पक्की करने को लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में रविवार की शाम ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की गई।
अजप्टा जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि वर्ष 2004 के बाद नियुक्त शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों के द्वारा गठित एनएमओपीएस का पुनर्गठन 6 अगस्त 2023 को जिला स्तर पर किया जाएगा। इस होने वाले चुनाव में अपने संघ के दो कर्मठ सदस्यों रंजीत वर्मा को जिला अध्यक्ष एवं किशोरी महतो को जिला सचिव पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है।
एनएमओपीएस के इस पुनर्गठन में अपने दो उम्मीदवारों को लाकर उन्हें विजयी बनाने के लिए सभी प्रखंडों की जवाबदेही तय की गई । जिससे एनएमओपीएस के पुनर्गठन पर संगठन के दो सिपाही शिक्षक काबीज हो सके। इससे अजप्टा की पकड़ भविष्य में और भी बढ़ सके।
वहीं ऑनलाइन बैठक में जीत पक्की करने के रणनीतियों के साथ साथ विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई। जिसके तहत जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय द्वारा शिक्षक- शिक्षा हित में किए गए कार्यों, सेवानिवृत का पावना निलंबन मुक्त , आदि कार्यों पर संतोष व्यक्त किया गया। साथ ही सभी ग्रेडों में प्रोन्नति कार्य का भी जल्द से जल्द निष्पादन जल्द से जल्द कर लेने का भी आश्वासन दिया गया।
वहीं शिक्षकों ने यह भी सुझाव दिया कि अगर भविष्य में कार्यालय में अनियमितता देखी जायेगी तो विरोध भी दर्ज किया जाता रहेगा।
इस बैठक में सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, सचिव एवं जिला कारिणी के सदस्य के साथ-साथ कई शिक्षक शामिल थे। जिलाध्यक्ष के अलावे जावेद अहमद, संजय चंद, संतोष चौधरी ,अनिल पांडे, रंजीत वर्मा, किशोरी महतो, शशिभूषण प्रसाद, अरुण कुमार, मोहम्मद मिनहाज, मोहम्मद एजाज, टी एन वर्मा, युगल ठाकुर ,रामकिशन, रवि किशोर, मथुरा प्रसाद आदि उपस्थिति रहे।