झारखंड में मानसून को लेकर अलर्ट जारी, 29 जुलाई तक ऐसा रहेगा मानसून
रांची: झारखंड के सभी जिलों के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों में काले बादल छाये हुए है एवं रूक-रूक कर बारिश भी कहीं कहीं हो रही है। बतादें कि लंबे समय के बाद झारखंड में मानसून फिर से सक्रिय हुआ है। इसी वजह से ही बारिश हो रही है। संताल परगना में भी मौसम ज्यादा सक्रिय
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने जानकारी दी है कि पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही ह। मौसम अभी फिलहाल इसी तरह बना रहेगा। काले बादल छाये रहेगे। रूक-रूककर बारिश होते रहेगी यह मौसम 29 जुलाई तक राज्य में मौसम इसी तरह रहेगा। वहीं कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी होगी।