पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी, प्रश्नपत्र , ओएमआर शीट
सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) आकलन परीक्षा, 2022 के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है।
झारखण्ड अधिविद्य परिषद् द्वारा सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) आकलन परीक्षा, 2022 का आयोजन दिनांक 30.07.2023 को सभी जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में जिला में चयनित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगा। इस हेतु ओ०एम०आर० शीट एवं प्रश्नपत्र आदि का रख-रखाव कोषागार / उपकोषागार में किया जाएगा। परीक्षा से संबंधित उक्त सामग्री दिनांक 26.07.2023 से 28.07.2023 तक सभी कोषागार को उपलब्ध कराया जाना प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
इस सम्बंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ,गिरीडीह ने बताया कि जिले के सात परीक्षा केंद्रों में आकलन परीक्षा आयोजित होगी । जिसमें गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह , श्री राम कृष्णा महिला कॉलेज, न्यू बरगंडा, गिरिडीह, खण्डोली इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गिरिडीह , सुभाष इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गिरिडीह, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल, गिरिडीह, सर जे०सी० बोस बालिका उच्च विद्यालय गिरिडीह, गिरिडीह +2 उच्च विद्यालय गिरिडीह शामिल हैं। इन परीक्षा केंद्रों के प्राचार्य / प्रभारी प्रधानाध्यापक-सह-केन्द्राधीक्ष को इस सम्बन्ध आवश्यक कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया है।
जिसके आलोक में कहा गया है कि झारखंड अधिविद्य परिषद्, रांची द्वारा संचालित सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) आकलन परीक्षा, 2022 का आयोजन दिनांक 30.07.2023 को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा। परीक्षा केन्द्र तथा उसमें सम्बद्ध परीक्षार्थियों की सूची इस पत्र के साथ संलग्न है। विक्षकों की व्यवस्था अधोहस्ताक्षरी के द्वारा किया जायेगा।
अतः निदेश दिया गया है कि सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) आकलन परीक्षा, 2022 के सफल आयोजन हेतु अपने केन्द्र में समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।
पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा