झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक,कहा MIS कर्मी होते हुए भी शिक्षकों को बेवजह किया जाता है परेशान
हज़ारीबाग जिले के चौपारण प्रखण्ड में शनिवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ चौपारण इकाई की बैठक वरिष्ठ शिक्षक सह संरक्षक प्रमोद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक का संचालन शिक्षक अमित कुमार ने किया। बैठक में विद्यालयों को अभी तक पाठ्य पुस्तक उपलब्ध नहीं कराया जाने से विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होने की बात उठी।
इस संबंध में शिक्षकों द्वारा बीआरसी कार्यालय से अनुरोध किया गया कि यथाशीघ्र पाठ्यपुस्तक विद्यालय को मुहैया कराया जाए और विद्यालय तक पाठ्यपुस्तक पहुंचाया जाए।
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चौपारण भाग 2 सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की कार्यशैली पर भी असंतोष व्यक्त किया गया और पारदर्शिता की कमी बताई गई । साथ ही कहा कि चंद लोगों की राय पर बीआरसी के सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक निर्णय लिए जाते हैं जिसके कारण शिक्षकों में रोष व्याप्त है।
जिला शिक्षा अधीक्षक के पत्र के आलोक में यह निर्णय लिया गया था कि कोई भी शिक्षक बिल -बिपत्र संबंधित कार्य नहीं करेंगे फिर भी चौपारण प्रखंड में यह देखा जा रहा है कि इस कार्य को करने के लिए अभी तक शिक्षक को लगाए हुए।
ऑनलाइन से संबंधित कार्य के लिए एमआईएस कर्मचारी होते हुए भी शिक्षकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है । जबकि शिक्षक को इस संबंध में किसी भी तरह का प्रशिक्षण नहीं दिया गया है । जिसके कारण शिक्षक ऑनलाइन संबंधित कार्यों को करने में असमर्थ हैं। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से आग्रह किया गया कि ऑनलाइन संबंधित जितने भी कार्य है ,प्रखंड के एमआईएस कर्मी के द्वारा करवाया जाए ।
आगे निर्णय लिया गया कि इन सभी बिंदुओं पर संज्ञान नहीं लिया गया तो भविष्य में शिक्षक आंदोलन करने के लिए मजबूर हो सकते हैं।
इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार वर्मा, प्रखंड सचिव सुबोध कुमार सिंह ,वरिष्ठ शिक्षक ओंकारनाथ सिंह, प्रवीण कुमार गुप्ता,रजनीश कुमार ,दीपक कुमार सिन्हा,हरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ,उदय कुमार वर्मा, शैलेंद्र कुमार वर्मा ,चंदन प्रधान ,गौतम कुमार राणा ,कैलाश कुमार दांगी ,संजय कुमार सिंह, पंकज कुमार ,आलोक प्रियदर्शी ,मुकेश कुमार, कृष्ण कुमार वर्मा रविंद्र कुमार अशोक कुमार दांगी रंजीत कुमार यादव इत्यादि शिक्षक गण उपस्थित थे।