तीन और चार पालियों में होगी सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा, विरोध तेज

शिक्षकों को ग्रेड चार से सात के पदों पर प्रोन्नति : पत्र जारी

Join Us On

तीन और चार पालियों में होगी सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा, विरोध तेज

तीन और चार पालियों में होगी सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा, विरोध तेज

सहायक आचार्य नियुक्ति के
लिए तीन और चार पालियों में परीक्षा होगी। जिसका पारा शिक्षक विरोध कर रहे हैं। इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए यह परीक्षा तीन पालियों में सात घंटे का होगा और स्नातक प्रशिक्षित के लिए चार पालियों में नौ घंटे का होगा। इतने लंबी परीक्षा पर पारा शिक्षक प्रश्न उठा रह हैं।

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के नेता संजय कुमार दूबे ने कहा है कि हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति में भी इतनी लंबी परीक्षा नहीं ली गई थी। जिसमे कम वेतनमान में सहायक आचार्यों की नियुक्ति हो रही है।

अधिकतम आयु सीमा की गणना एक अगस्त 2016 से

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने पूर्व में जारी विज्ञापन में अधिकतम आयु सीमा की गणना की तिथि एक अगस्त 2019 निर्धारित की थी। जिसे स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने शुक्रवार को आयोग को पत्र भेजकर इसमें संशोधन का अनुरोध किया, जिसके बाद आयोग ने इसमें संशोधन कर दिया। न्यूनतम आयु सीमा की गणना पूर्व की तरह एक अगस्त 2023 की तिथि से होगी। सहायक आचार्य के पर्दों पर होनेवाली नियुक्ति में अधिकतम आयु सीमा की गणना एक अगस्त 2016 की तिथि से की जाएगी। राज्य में वर्ष 2016 के बाद न तो शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई है और न ही प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, इस कारण अधिकतम आयु सीमा का कट आफ डेट एक अगस्त 2016 रखा गया है।

बता दें कि नियुक्ति में अधिकतम आयु सीमा वही होगी, जिसे कार्मिक विभाग ने सभी प्रकार की नियुक्ति के लिए तय किया है।

वहीं, पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित पदों के मामले में जिनकी सेवा विज्ञापन प्रकाशन की तिथि को न्यूनतम एवं लगातार दो वर्ष की हो गई हो एवं विज्ञापन प्रकाशन की तिथि को कार्यरत हों। को संविदा कर्मी के रूप में कार्य करने की अवधि के बराबर अवधि तक अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी, जो कि अधिकतम उम्र 58 वर्ष तक मान्य होगा।

बड़ी खबर : झारखंड के प्राथमिक और मध्य विद्यालय में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर JSSC ने जारी की विज्ञापन , पढें पूरी डिटेल

x

Leave a Comment