आकलन परीक्षा में उर्दू वाले पारा शिक्षकों के लिए खुशखबरी
राज्य के वैसे पारा शिक्षक जो आकलन फॉर्म भरते समय सब्जेक्ट वन में उर्दू /इंग्लिश भरे थे परंतु पूरे राज्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय सभी का एडमिट कार्ड में उर्दू के स्थान पर उर्दू के स्थान हिंदी कर दिया गया था । जिसकी सूचना पूरे झारखंड के पारा शिक्षकों ने ग्रुप एवं टेलीफोन के माध्यम से शकील जी को लगातार दे रहे थे ।
जिसके बाद इस समस्या के निदान हेतु जैक के उच्चाधिकारी से संपर्क किया गया । जैक के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि समाधान हो जाएगा और आज 12:00 बजे तक उन्होंने समाधान कर भी दिया।
जहाज निर्माता कंपनी में 466 पदों पर भर्ती MDL Recruitment 2023
शकील जी ने कहा कि बताते हुए खुशी हो रही है कि इस समस्या का समाधान कर दिया गया है और अब जो फॉर्म भरने के समय उर्दू भरे थे उनका हिंदी को हटाकर फिर से सब्जेक्ट वन में उर्दू /इंग्लिश कर दिया गया है।
गौरतलब हो कि आकलन परीक्षा का एडमिट कार्ड 20 जुलाई से डाउनलोड हो रहा है। इसकी परीक्षा 30 जुलाई को जिले के विभिन्न केंद्रों में आयोजित होगी।
आकलन परीक्षा में उर्दू