चौपारण में सरकार गिरोह फैला रहा दहशत,गोली चला फोन पर मांगी फिरौती,दहशत में ब्यापारी, पढें पुरी खबर

चौपारण में बढ़ा अपराधियों का मनोबल,गोली चलाकर मांगी फिरौती,दहशत में ब्यापारी, पढें पुरी खबर

Join Us On

चौपारण में सरकार गिरोह फैला रहा दहशत,गोली चला फोन पर मांगी फिरौती,दहशत में ब्यापारी, पढें पुरी खबर

चौपारण में सरकार गिरोह फैला रहा दहशत,गोली चला फोन पर मांगी फिरौती,दहशत में ब्यापारी, पढें पुरी खबर

चौपारण : थाना अन्तर्गत एक और गोली कांड का घटना प्रकाश में आया है। यह घटना महराजगंज में संचालित डॉ तौफ़ीक़ आलम के क्लीनिक में घटी है। इस सम्बंध में डॉ तौफीक आलम के पुत्र डॉ एमडी गज़नफ़र ने बताया कि गुरुवार के सुबह जब उठे तो अपने गाड़ी के पीछे का सीसा फूटा हुआ था तो लगा कि कोई पत्थर मार कर फोड़ा होगा तो ध्यान नहीं दीए पर दोपहर में एक नम्बर से फोन आया और बोला कि हम सरकार गिरोह से बोल रहे हैं और कहा कि रात में आपके क्लीनिक के ऊपर गोली चली है।

यह बोलते हुए अपराधियों ने कुछ पैसे का डिमांड किया और कहा कि कहां और किसको देना है। इसकी सूचना आपको फोन पर दे दिया जाएगा। जिसके बाद डॉ एमडी गज़नफ़र ने अपने क्लिनिक में लगे सीसीटीवी में सर्च किया तो रात के लगभग 12 बजकर 20 मिनट में एक अपाची बाइक से दो युवक दुकान के सामने रुके हुए दिखा और अगल बगल देखते हुए पीछे बैठा युवक बाइक से उतरते हुए दो तीन फायरिंग कर पुनः इटखोरी के तरफ जाते दिखा।

दोनों युवकों के चेहरे पर गमछा बंधा हुआ था और हवाई चप्पल पहने हुए थे। वहीं गाड़ी के पास से एक पर्ची भी पाया गया।

पर्ची के ऊपर सरकार गिरोह लिखा हुआ है और आगे लिखा हुआ है कि सभी ब्यापारियों को सूचित किया जाता है कि पैसा नहीं देंगे तो अगला बार मौत होगा। अभी गोली चली है बाद में जान दोगे। जिसकी सूचना प्रशासन को भी दी गई पर खबर लिखे जाने तक प्रशासन नहीं पहुंची थी।

बतादें कि इससे पूर्व भी एक जुलाई को कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष विकास यादव के दुकान के सामने भी सरकार गिरोह के नाम से गोली चला कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई थी। पर 19 दिन बीत जाने के बाद अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं।

अपराधियों के धर पकड़ नही होने और प्रखण्ड में लगातार बढ़ रही इस तरह की घटना से चौपारण के ब्यवसाई दहशत में हैं।

बड़ी खबर : JPSC : झारखंड CDPO भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पर रोक

x

Leave a Comment