कक्षा 8 (आठ) बोर्ड परीक्षा 2023 में अनुतीर्ण छात्र / छात्राओं के लिए विषेष परीक्षा, विज्ञप्ति जारी

कक्षा 8 (आठ) बोर्ड परीक्षा 2023 में अनुतीर्ण छात्र / छात्राओं के लिए विषेष परीक्षा, विज्ञप्ति जारी

Join Us On

कक्षा 8 (आठ) बोर्ड परीक्षा 2023 में अनुतीर्ण छात्र / छात्राओं के लिए विषेष परीक्षा, विज्ञप्ति जारी

कक्षा 8 (आठ) बोर्ड परीक्षा 2023 में अनुतीर्ण छात्र / छात्राओं के लिए विषेष परीक्षा, विज्ञप्ति जारी

झारखंड अधिविध परिषद रांची के द्वारा कक्षा 8 बोर्ड परीक्षा 2023 में अनुतीर्ण छात्र / छात्राओं के लिए विशेष परीक्षा ली जाएगी। जैक बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी कर दी है।

एतद् द्वारा कक्षा 08 की बोर्ड परीक्षा, 2023 से संबंधित सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों/जिला शिक्षा अधीक्षकों/ छात्र/छात्राओं, उनके अभिभावकों एवं विद्यालय प्रधानों को सूचित किया गया है कि विभागीय निदेशानुसार परिषद् द्वारा कक्षा – 08 के बोर्ड परीक्षा, 2023 में Margional/Fail / Absent छात्र/छात्राओं के लिए एक विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

परीक्षा में वे ही छात्र / छात्रा सम्मिलित होंगे, जिन छात्र/छात्राओं कक्षा-0B की वार्षिक परीक्षा, 2023 में प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था और उनका परीक्षाफल Marginal/fail/Absent/प्रकाशित हो ।

कक्षा 08 की विशेष बोर्ड परीक्षा, 2023 जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर नीचे अंकित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होगी।

सभी प्रधानाध्यापकों से अनुरोध किया गया है कि वे परिषद के बेबसाइट jac.jharkhand.gov.in/jac पर उप्लब्ध प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर दिनांक 01.08.2023 से छात्र/छात्राओं को हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

परीक्षा कार्यक्रम : 10 अगस्त 2023 , गुरुवार

First sitting (9.45 AM से 1 PM तक ) : PAPER 1( HINDI, ENGLISH & Additional Subject)

Second sitting ( 2.00 PM से 5.15 PM तक ) : PAPER II ( Mathematics, Science & SOCAIL SCIENCE )

• परीक्षा में OMR Sheet के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

• परीक्षार्थी केवल Marginal (Grade-D) विषय की ही परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

अंकों का संधारण फिर से कर सकेंगे स्कूल

• वैसे विद्यालय, जो कक्षा 08 की बोर्ड परीक्षा, 2023 में आन्तरिक मूल्यांकन का जैक ऑनलाइन संधारण नहीं कर सके थे, के लिए एक अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए ऑनलाइन अंक संधारण की तिथि दिनांक 03.08.2023 से 12.08.2023 तक निर्धारित की गई है। इस अवधि में अंकों का ऑनलाइन संधारण करना सुनिशित करने को कहा गया है। इसके पश्चात् उनके किसी भी अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

कक्षा 8 (आठ) बोर्ड परीक्षा 2023 में अनुतीर्ण छात्र / छात्राओं के लिए विषेष परीक्षा, विज्ञप्ति जारी

बड़ी खबर : झारखंड के प्राथमिक और मध्य विद्यालय में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर JSSC ने जारी की विज्ञापन , पढें पूरी डिटेल

x

Leave a Comment