झारखंड के प्राथमिक और मध्य विद्यालय में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर JSSC ने जारी की विज्ञापन , पढें पूरी डिटेल
झारखंड के प्राथमिक और मध्य विद्यालय में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बुधवार को JSSC ने विज्ञापन जारी कर दी है। जिसमें इंटरमीडिएट प्रशिक्षित और स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पदों पर नियुक्ति होगी।
कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार के पत्र संख्या (अनु.), दिनांक- 19.06.2023 द्वारा अग्रसारित स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता ( माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) विभाग के पत्रांक- 832 दिनांक-16.06.2023 द्वारा संसूचित रिक्तियों के विरुद्ध नियुक्ति के लिए भारत के नागरिकों से विहित प्रपत्र में झारखण्ड प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023″ के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित की गई हैं। अभ्यर्थी विवरणिका की विभिन्न कडिकाओं में विहित शैक्षणिक एवं अन्य योग्यता तथा निर्धारित आयु सीमा के अन्तर्गत आवेदन दे सकते हैं ऑनलाईन (Online) आवेदन आयोग के वेबसाईट www.jssc.nic.in पर लॉगईन (Login) करके समर्पित किया जा सकता है।
परीक्षा शुल्क: (क) परीक्षा शुल्क रू. 100/- (सौ रूपये) है।
परीक्षा शुल्क में छूट झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रू. 50/- (पचास रूपये) है।
रिक्तियों का विवरण :– (क) इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) के लिए नीचे दिए गए पीडीएफ से पढें ।
आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने की विभिन्न तिथियाँ :
क) रजिस्ट्रेशन करने तथा सूचना दर्ज करने हेतु दिनांक- 08.08.2023 से दिनांक- 07.09.2023 की मध्य रात्रि तक ।
परीक्षा शुल्क भुगतान करने के लिए दिनांक 09.09.2023 की मध्य रात्रि तक।
फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने तथा आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने के लिए दिनांक- 11.09.2023 की मध्य रात्रि तक ।
भरे गए फॉर्म में अशुद्धि सुधार : दिनांक- 13.09.2023 से दिनांक- 15.09.2023 के मध्य रात्रि तक।
पदनाम : इण्टरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5)
वेतनमान : 25400 , लेवल 4
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से )
प्राथमिक विद्यालय कक्षा 1 से 5 में इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य की नियुक्ति हेतु जो अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त संस्थान से +2 या उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण हो एवं मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रशिक्षित हों और निम्नलिखित शत्तों को पूरा करते हो.और जेटेट उतीर्ण हो।
पदनाम : स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) गणित एवं विज्ञान
शिक्षक- निम्नलिखित विषयों में न्यूनतम तीन वर्षीय सनातक (विज्ञान) या विज्ञान गणित एवं विज्ञान स्नातक (प्रतिष्ठा) (क) विज्ञान (उ) जीव विज्ञान।
गणित (ख) भौतिकी (ग) रसायनशास्त्र (घ) वनस्पति विज्ञान स्नातक अध्ययन सहायक आचार्य
समाजिक विज्ञान शिक्षक (कक्षा 6 से 8)
– निम्नलिखित विषयों में न्यूनतम तीन वर्षीय स्नातक
या स्नातक (प्रतिष्ठा) अर्थशास्त्र (ड) समाज
(क) इतिहास (ख) भूगोल (ग) राजनीति विज्ञान (घ) शास्त्र (च) लेखा शास्त्र (छ) व्यापार अध्ययन
स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) भाषा शिक्षक कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा
राजभाषा विभाग, झारखंड, राँची के द्वारा अधिसूचित भाषा हिन्दी /अंग्रेजी / उर्दू / संथाली / बंगला / मुण्डारी (मुण्डा) / हो / खड़िया / कुडूख (उरांव / कुरमाली / खोरठा / नागपुरी/ पंचपरगनिया /उड़िया / संस्कृत भाषा में से किसी एक विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम तीन वर्षीय स्नातक या स्नातक (प्रतिष्ठा) विषय के रूप में कोई एक विषय के साथ स्नातक उर्त्तीण ।
वेतनमान : 29200 से 92300, लेवल 5
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से )
प्राथमिक विद्यालय कक्षा 1 से 5 में इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य की नियुक्ति हेतु जो अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त संस्थान से +2 या उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण हो एवं मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रशिक्षित हों और निम्नलिखित शत्तों को पूरा करते हो.और जेटेट उतीर्ण हो।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ( सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से) : उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8 में) स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य की नियुक्ति हेतु जो अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त संस्थान से +2 या उच्चतर माध्यमिक अथवा इसके समकक्ष परीक्षा तथा स्नातक या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण हो एवं मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रशिक्षित हो और निम्नलिखित शर्तों को पूरा करते हों:- जिस विषय हेतु आवेदन देगें उसमें स्नातक अथवा इसके समकक्ष और प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस किसी नाम से जाना जाता हो) 6 से 8 के लिए JTET पास।
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की प्रक्रिया:-
परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए Submit To Proceed Payment Click करें। एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें Term & Condition को टिक (1) कर Proceed बटन दबाकर आगे बढ़ें। इसके बाद Select Payment category के सामने JTPTCCE -2023 Select करें तथा अपना Registration Number डालकर अपना परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
परीक्षा का स्वरूप :
आयोग द्वारा कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) ली जायेगी तथा किसी विषय की परीक्षा यदि विभिन्न समूहो में लिया जाता है तो अभ्यर्थियों के प्राप्तांक का Normalisation किया जायेगा। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों की मेधा सूची उनके प्राप्तांक के Normalised अंक के आधार पर तैयार किया जायेगा तथा परीक्षाफल प्रकाशन के पश्चात उन्हें Normalised अंक ही दिया जायेगा।
क) इण्टरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए मुख्य परीक्षा का विषय एवं पाठ्यक्रम: मुख्य परीक्षा के अंतर्गत 03 पत्र होंगे। यह परीक्षा तीन पालियों में ली जायेगी। सभी पत्रों के प्रश्नों के कठिनाई का स्तर +2 / इण्टर स्तरीय होगा।
(ख) स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए मुख्य परीक्षा का विषय एवं पाठ्यक्रम:- मुख्य परीक्षा के अंतर्गत 04 पत्र होंगे। यह परीक्षा चार पालियों में ली जायेगी। सभी पत्रों के प्रश्नों के कठिनाई का स्तर स्नातक स्तरीय होगा।