JPSC : झारखंड CDPO भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पर रोक
झारखंड में बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों () के 64 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया में रोक लगा दी गई है। सोमवार से ही ऑनलाइन आवेदन भरे जाने थे पर इसे अगले आदेश तक टाल दिया गया है।
झारखंड में बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों (सीडीपीओ) के 64 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया में रोक लगाई गई है। सोमवार से इसे ऑनलाइन आवेदन भरे जाने थे पर इसे अगले आदेश तक टाल दिया गया है। झारखंड लोक सेवा आयोग ने इसके लिए बाद में तिथि जारी करने की बात कही है।
जेपीएससी ने पहले भी इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि को बढ़ाई थी। पहले 27 जून से ही ऑनलाइन आवेदन भरे जाने थे पर इसे बढ़ाकर 17 जुलाई से 17 अगस्त तक किया गया।
एक बार फिर से आवेदन रोक के आवेदन नहीं भरे जा सके और आयोग ने अभ्यर्थियों को अगले आदेश का इंतजार करने को कहा है। इस संबंध में जेपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने नोटिस जारी की है।