कांवरियों से भरे पिकअप वैन को ट्रक ने मारा टक्कर, दर्जनों घायल कई गम्भीर
घटना हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखण्ड के गोरहर थाना क्षेत्र का है। घटना गोरहर के बाराडीह के निकट हाइवे पर घटी जहां एक ट्रक ने कांवरियों से भरे पिकअप वैन को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में एक दर्जन से अधिक कांवरिये घायल हो गए। वही कई गम्भीर हैं जिसका इलाज चल रहा है।
इधर हादसे की सूचना मिलते ही गोरहर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिये सीएचसी बरकट्ठा में इलाज के लिये लाया गया। जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।
वहीं पांच कांवरिये की स्थिति गंभीर होने के कारण तत्काल सदर अस्पताल हज़ारीबाग रेफर किया गया।
ये हैं घायल
घायलों में बबन वर्मा (40), मुन्नी देवी (46), माधुरी (45), रीना देवी (30), बंसती (35), राम भुईयां (40), सोनी देवी (30), जगदीश महतो (50), सीमा (50), लोखन प्रजापति (35), मुन्नी देवी (50), नंदलाल रजक, बुतुनबा देवी (60), विजय कुमार, बैजनाथ ठाकुर (42) रेशमी देवी (60), बसंती (45) सभी इचाक के परासी के हैं।
वहीं बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बंडासिंघा और गोरहर में दो अलग अलग बाइक हादसा हुई। इसमें मुन्ना कुमार (19), सहदेव कुमार (24) दोनों गोरहर निवासी और अमरजीत पांडेय (25), अभिषेक सिंह (24), अमन सिंह (24) चलकुशा निवासी शामिल है। इधर सूचना पर विधायक अमित कुमार यादव सीएचसी पहुंचे और घायलों से मुलाकात की।वहीं स्वास्थ्यकर्मी व स्थानीय लोग घायलों की सेवा में जुटे रहे।