पलामू नियोजनालय में 350 पदों पर निकली सीधी भर्ती,25 हजार + वेतन
झारखंड : जिला नियोजन (रोजगार) कार्यालय, पलामू के द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार का असर सुगमता से प्रदान करने हेतु दिनांक 17/07/2003 दिन सोमवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( Govt ITT) परिसरमा डालटनगंज में 11:00 (पूर्वा) से 3:00 बजे (अप) तक एक भर्ती का आयोजन किया जा रहा है ।जिसने निम्न नियोजन के द्वारा उपस्थित रहने की
सहमति जताई है।जिला नियोजन (रोजगार) कार्यालय, पलामू के द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार का असर सुगमता से प्रदान करने हेतु दिनांक 17/07/2003 दिन सोमवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( Govt ITT) परिसरमा डालटनगंज में 11:00 (पूर्वा) से 3:00 बजे (अप) तक एक भर्ती का आयोजन किया जा रहा है जिसने निम्न नियोजन के द्वारा उपस्थित रहने की
सहमति जताई गई है।
Company name : Yash Cinerpor industries
Name of the post :
Machine Operater : 200
Category : Male
Qualification : 10th/12th/ITI/Diploma
AGE : 18- 45 years
Salary : 18800 CTC
Place of work : PUNE
Company name : Metacentric infotech Pvt ltd
Name of the post : Driver : 50
Category : Male
Qualification : Any
AGE : 18- 45 years
Salary : 25000 CTC
Place of work : MAHARASTRA
Company name : Instamart India Pvt Ltd
Name of the post :
Picker and Packers: 100
Category : Male
Qualification : 10th Pass
AGE : 18- 45 years
Salary : 13000 CTC
Place of work : LUCKNOW
भर्ती में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदक का झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना आवश्यक है। आवेदक अपने साथ सभी शैक्षणिक , प्रशैक्षणिक आधारकार्ड, 2 पासपोर्ट साईज का फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड एवं अपना बायोडाटा एवं स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र (न्यूनतम अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत ) के साथ भर्ती में भाग लें।
इस रिक्तियों के विरुद्ध भर्ती के लिए सीधे नियोजक उत्तरदायी है। नियोजनालय एवं विभाग सुविधा प्रदाता में कार्य करती है। भर्ती में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं है में Covid SOP का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
नोट:- संबंधित विशेष जानकारी हेतु जिला नियोजन कार्यालय पलामू से सम्पर्क कर सकते हैं।