हजारीबाग में गृहपति , शिक्षक और स्टोर कीपर के रिक्त पदों पर समाहरणालय से निकली थी भर्ती, मेधा सूची जारी

हजारीबाग में गृहपति , शिक्षक और स्टोर कीपर के रिक्त पदों पर समाहरणालय से निकली थी भर्ती, मेधा सूची जारी

Join Us On

हजारीबाग में गृहपति , शिक्षक और स्टोर कीपर के रिक्त पदों पर समाहरणालय से निकली थी भर्ती, मेधा सूची जारी

  • हजारीबाग में गृहपति , शिक्षक और स्टोर कीपर के रिक्त पदों पर समाहरणालय से निकली थी भर्ती, मेधा सूची जारी

हजारीबाग में गृहपति , शिक्षक और स्टोर कीपर के रिक्त पदों पर समाहरणालय हजारीबाग से भर्ती निकली थी जिसकी मेधा सूची जारी की गई है। अभ्यर्थीयों को यदि कोई आपत्ति हो तो वे अपना लिखित दावा / आपत्ति आवश्यकदस्तावेज के साथ जिला समाज कल्याण कार्यालय हजारीबाग में निबंधित डाक अथवा ई-मेल आई०डी० से दर्ज करा सकते हैं।

बतादे कि सरकार के सचिव महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड, रांची के पत्र संख्या 2757 दिनांक 12. 10.2018 के आलोक में विभागीय निदेश द्वारा जिला स्तर से अनुमोदित सूचना / विज्ञापन संख्या-PR248368 Social Welfare, Woman and Child Development (21-22) का समाचार पत्रों ने प्रकाशन करते हुए समेकित बाल संरक्षण सेवाएँ योजनांतर्गत संप्रेक्षण गृह, हजारीबाग में रिक्त पदों के विरुद्ध जैप आई टी झारखण्ड, राँची के वेबसाईट www.recruitment.jharkhand.gov.in के माध्यम से संविदा आधारित नियुक्ति हेतु योग्य आवेदकों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे।

विभागीय पत्रों में निहित दिशा-निर्देश एवं प्रकाशित विज्ञापन / सूचना की शर्तों के आलोक में अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदन के साथ संलग्न शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्रों के आधार पर प्रारम्भिक मेधा सूची तैयार की गई है जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार उक्त पदों के लिए तैयार की गई प्रारम्भिक मेधा सूची को हजारीबाग जिला के वेवसाईट www.hazairbag.nic.in पर अपलोड किया गया है।

Download मेधा सूची

वेबसाईट पर प्रकाशित प्रारम्भिक मेधा सूची में किसी अभ्यर्थी को यदि कोई आपत्ति हो तो वे अपना लिखित दावा / आपत्ति आवश्यक दस्तावेज के साथ जिला समाज कल्याण कार्यालय हजारीबाग में निबंधित डाक अथवा ई-मेल आई०डी०
[email protected] के माध्यम से दिनांक 22.07.2023 के अपराह्न 05:00 बजे तक उपलब्ध करा सकेंगे।

निर्धारित समय के बाद प्राप्त होने वाले किसी भी दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।

x

Leave a Comment