टेट पास पारा शिक्षक राज्य स्तरीय गुहार न्याय यात्रा आज, मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने धरना पर बैठे टेट पास सहायक अध्यापकों का समर्थन, 4 सितंबर तक सरकार को अल्टीमेटम

Join Us On

टेट पास पारा शिक्षक राज्य स्तरीय गुहार न्याय यात्रा आज, मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव

टेट पास पारा शिक्षक राज्य स्तरीय गुहार न्याय यात्रा आज, मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव

टेट पास पारा शिक्षकों का राज्य स्तरीय गुहार न्याय यात्रा एवं मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम आज है । जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

संघ के लोगों ने कहा कि राज्य स्तरीय टीम द्वारा वेतनमान कैसे प्राप्त हो इसके लिए लगातार माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात की परंतु मुख्यमंत्री जी के द्वारा अब तक ठोस पहल अभी तक नहीं की गई है। जिसके कारण दिनांक 15/07/2023 को मुख्यमंत्री आवास घेराव का कार्यक्रम आयोजित है और झारखंडी सरकार को उनके चुनावी वादों को याद दिलाने का प्रयास करेंगे।

झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति प्रदेश कमेटी ने राज्य के सभी टेट पास साथियों से अनुरोध है कि शत-प्रतिशत संख्या में रांची आएं और अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़कर वेतनमान प्राप्त करें। सभी को
रांची के मोराबादी मैदान में समय :10:00 ए एम में पहुंचना है वहां से ये सभी मुख्यमंत्री आवास घेराव को लेकर कूच करेंगे।

झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति प्रदेश कमेटी के मिथिलेश उपाध्याय, झरी लाल महतो, संजय मेहता, मोहन मंडल, प्रमोद कुमार ,मनोज शर्मा, मीना कुमारी, सज्जाद अंसारी, सीमांत घोषाल,नफीस अख्तर, रवि शंकर ठाकुर, मुख्तार अंसारी, महेश मेहता,मझर आलम सहित अन्य राँची आने और घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।

बड़ी खबर : झारखंड वन संरक्षक,वनरोपण शोध एवं मूल्यांकन में Junior Project Fellow के पद पर निकली भर्ती

x

Leave a Comment