झारखंड वन संरक्षक,वनरोपण शोध एवं मूल्यांकन में Junior Project Fellow के पद पर निकली भर्ती

राज्य में हैं 2.5 लाख संविदा कर्मी, स्थाई करेगी झारखंड सरकार ?

Join Us On

झारखंड वन संरक्षक,वनरोपण शोध एवं मूल्यांकन में Junior Project Fellow के पद पर निकली भर्ती

झारखंड वन संरक्षक

झारखंड वन संरक्षक,वनरोपण शोध एवं मूल्यांकन झारखण्ड, राँची
वन भवन, पो०- डोरण्डा के द्वारा Junior Project Fellow का चयन हेतु सूचना जारी की गई है। यह सूचना वन सरंक्षक, वनरोपण शोध एवं मूल्यांकन, झारखण्ड ने जारी की है।

वन संरक्षक वनरोपण शोध एवं मूल्यांकन, झारखण्ड, राँधी के अधीन शोध एवं मूल्यांकन प्रक्षेत्रों के अंतर्गत कार्यों के सम्पादन, क्षेत्रीय भ्रमण कर विभिन्न स्थलों में चल रहे पौधशाला, वनरोपण आदि कार्यो के संबंध में क्षेत्रीय कर्मी को तकनीकी सुझाव देने इत्यादि शोध कार्यो को सम्पन्न करने के लिए Junior Project Fellow का चयन किया जाना है।

इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 21.07. 2023 को अपराह्न 5:00 बजे तक अपना बायोडाटा शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय वन भवन, डोरण्डा, रोंची-2 में जमा या [email protected] पर ई-मेल कर सकते है।

साक्षात्कार, दिनांक 25.07.2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय कक्ष में लिया जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार जो अहर्त्ता पूरा करते हों वे साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

पद का नाम एवं संख्या : जूनियर प्रोजेक्ट फेलो-1

शैक्षणिक योग्यता : वनस्पति विज्ञान / वानिकी / कृषि विज्ञान या समकक्ष विषय में स्नातकोत्तर (M.Sc )

विशेष योग्यता : Proficient in English (writing & speaking). इसकी सेवा शर्तें साक्षात्कार के दिन तक इस कार्यालय में प्राप्त कर सकते है। तत्संबंधी सूचना हेतु मोबाईल संख्या – 7250899302 / 9470370931 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

मासिक परिलब्धियाँ : 20,000/- समेकित

अनुभव : 02 वर्ष

PR 302274 Forest, Environment and Climate Changes (23-24)_D

बड़ी खबर : मुख्यमंत्री सचिवालय : झारखंड में नौकरियों का खुला दरवाजा, बोकारो को दी बड़ी सौगात

x

Leave a Comment