मध्य विद्यालय सेलहारा में लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत बच्चे निभाएंगे जिम्मेवारी
मध्य विद्यालय सेलहारा में शिक्षकों के निर्देशन में बाल संसद का गठन लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत किया गया l सर्वप्रथम सभी वर्गों को संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मानते हुए 60 सांसदों का चयन किया गया l तत्पश्चात बच्चों के बीच लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत मंत्री पदों के लिए नामांकन, चुनाव चिन्ह आवंटन एवं गुप्त मतदान के जरिए 11 मंत्रालय का गठन किया गया ।
जिसमें प्रधानमंत्री पुष्कार कुशवाहा, उपप्रधानमंत्री मोनिका कुमारी,स्वास्थ्य मंत्री सोनाक्षी कुमारी,उपस्वास्थ्य मंत्री सुभद्रा कुमारी,स्वच्छता मंत्री नीलम कुमारी,उपस्वच्छता मंत्री सोनम कुमारी,सुरक्षा एवं न्याय मंत्री सूरज कुमार,उपसुरक्षा एवं न्याय मंत्री करण कुमार, पोषण मंत्री स्वाति कुमारी, उपपोषण मंत्री रिया कुमारी,उपस्थिति मंत्री पायल कुमारी, उप उपस्थिति मंत्री दीपिका कुमारी, शिक्षा मंत्री कृष्ण कुमार, उपशिक्षा मंत्री शिवानी कुमारी, कौशल विकास मंत्री दीपक कुमार, उप कौशल विकास मंत्री रीता कुमारी,पर्यावरण मंत्री किशन कुमार, उपपर्यावरण मंत्री प्रणिका कुमारी ,खेलकूद एवं संस्कृति मंत्री सुमित कुमार, उपखेलकूद एवं संस्कृति मंत्री अंशिका कुमारी, सूचना एवं संपर्क मंत्री शिवराज कुमार, उपसूचना एवं संपर्क मंत्री अनु कुमारी,अध्यक्ष शीतल कुमारी एवं नेता प्रतिपक्ष शिवानी कुमारी चयनित हुए ।
विद्यालय के शिक्षक-सह-परिवर्तन दल सदस्य जनार्दन प्र0 वर्मा ने कहा कि बाल संसद के गठन से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था की जानकारी मिलती है ।प्र.अ.रामखेलावन रविदास ने कहा बच्चों में जिम्मेवारी निर्वहन हेतु अधिकार एवं कर्तव्य इसके माध्यम से मिलता है ।
वरीय शिक्षक जन्मेजय सिंह ने कहा कि बच्चे अन्य बच्चों को ज्यादा समझते हैं एवं उनकी समस्या का समाधान भी बाल संसद के माध्यम से हो जाता है ।
शिक्षक बिजय कुमार ने बच्चों को पद का शपथ ग्रहण करवाते हुए सभी मंत्रियों को उनके जिम्मेवारी की जानकारी दी रामचंद्र साहु ने पीठासीन पदाधिकारी की भूमिका निभाई ।
बाल संसद गठन में शिक्षक राजेंद्र रविदास, राकेश कु सिंह, विजय प्रसाद, डैजी कुमारी, सिंह रंगीना कुमारी की भी सराहनीय भूमिका रही। बाल संसद के नव चयनित मंत्रियों एवं सांसदों ने कहा कि विद्यालय का संचालन एवं विकास में हमलोग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।