शादीशुदा महिला अब हजारीबाग से प्रेमी संघ फरार,पति पहुंचा थाना
हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र में महेशरा निवासी एक शादीशुदा महिला अपने 4 वर्षीय बेटी को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई है।
इस संबंध में महेशरा निवासी दीपू राम पिता प्रसादी राम ने दारू थाना में आवेदन देकर अपनी पत्नी और बच्ची को ढूंढने की गुहार थाना प्रभारी से लगाई है।
आवेदन में शिबू ने बताया कि उसकी पत्नी सपना देवी उम्र 30 वर्ष उसके 4 वर्षीय पुत्री रवीना कुमारी को साथ लेकर अपने प्रेमी जोहनिया निवासी विशाल पासवान के साथ फरार हो गई। इस बात का उसे शक है उसकी पत्नी उसके नन्ही बच्ची को कहीं बेच देगी उसके बाद प्रेमी के साथ आराम से रहेगी।
उसने दारु थाना प्रभारी अमित कुमार से बुधवार को यह गुहार लगाई । आशंका जताई जा रही है की दोनों फरार प्रेमी प्रेमिका आपस में विवाह कर चुके हैं इससे पूर्व भी दोनों एक दूसरे के साथ पकडे जा चुके है जिसको लेकर ग्रामीणों के बीच पंचायत भी हुई थी ।
थाना प्रभारी ने बताया की इस बारे में आवेदन मिला है जांच के बाद आगे की करवाई की जाएगी।