50 हजार सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली में संशोधन की मंजूरी के बाद अब ये होगा नया बदलाव

50 हजार सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली में संशोधन की मंजूरी के बाद अब ये होगा नया बदलाव

Join Us On

50 हजार सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली में संशोधन की मंजूरी के बाद अब ये होगा नया बदलाव

50 हजार सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली में संशोधन की मंजूरी के बाद अब ये होगा नया बदलाव

झारखंड के प्राथमिक और मध्य विद्यालय में 50 हजार सहायक आचार्यो की नियुक्ति को लेकर पद सृजित किए गए हैं। पहले चरण में 26 हजार पदों पर नियुक्ति होनी है जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

कार्मिक विभाग के द्वारा इसकी अधियाचना JSSC को भी भेज दी है। पर JSSC ने परीक्षा को लेकर विभाग से सुझाव मांगा था। औऱ उसमें संशोधन करने की आवश्यकता की बात कहा था।

इसे लेकर मंगलवार को हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में 35 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई जिसमें सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली 2023 के द्वितीय संशोधन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई ।

अब ये होगा नया बदलाव

झारखंड कैबिनेट से प्रारंभिक विद्यालयों के लिए सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली 2023 के गठन को मंजूरी के बाद नियुक्ति नियमावली में कक्षा छह से आठ में शिक्षक नियुक्ति में तीन वैकल्पिक विषयों के लिए 200 अंकों की परीक्षा के प्रावधान में बदलाव होगा। कैबिनेट की मंजूरी के बाद तीनों विषयों की परीक्षा अब 60-60 अंकों की होगी और कुल 180 अंकों का परीक्षा होगा।

पूर्व में 200 अंकों के होने के कारण तीनों विषय के अंक विभाजित करने की परेशानी को लेकर jssc ने विभाग को ध्यान आकृष्ट करवाया था। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस संबंध में शिक्षा विभाग से दिशा-निर्देश मांगा था।

कैबिनेट की स्वीकृति मिलने के साथ नियुक्ति की आगे की प्रक्रिया शुरू करने का रास्ता अब साफ हो गया है। कर्मचारी चयन आयोग को पूर्व में अधियाचना भेजी है। अब जल्द ही नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा जायेगा।

प्रशिक्षित शिक्षको की मांग : पहले जेटेट तब हो सहायक आचार्यो की नियुक्ति

बतादें कि पहले चरण में सहायक आचार्यो की नियुक्ति को लेकर JSSC द्वारा जल्द ही विज्ञप्ति जारी होने वाला है । जिसमें सिर्फ झारखंड से टेट पास को ही मौका मिलेगा। इसे लेकर बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा विरोध किया जा रहा है। उनका कहना है कि राज्य में पहले जेटेट की परीक्षा आयोजित हो तब सहायक आचार्य की नियुक्ति का विज्ञापन प्रकाशित किया जाए। गौरतलब हो राज्य में पिछले 9 सालों से शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित नहीं हुई है। वहीं सीटेट पास वालो को भी सहायक आचार्यो को परीक्षा में शामिल करने की मांग को लेकर कोर्ट में भी याचिका दायर की गई है।

बड़ी खबर :झारखंड कैबिनेट की बैठक में 35 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी, सहायक आचार्य नियमावली में पुनः संसोधन की स्वीकृति

x

Leave a Comment