विभाग की नाकामी उजागर होने से बौखलाए डीएसई, स्पस्टीकरण की मांग भड़का शिक्षक संघ,15 को देंगे धरना

विभाग की नाकामी उजागर होने से बौखलाए डीएसई, स्पस्टीकरण की मांग भड़का संघ,15 को देंगे धरना

Join Us On

विभाग की नाकामी उजागर होने से बौखलाए डीएसई, स्पस्टीकरण की मांग, भड़का संघ,15 को देंगे धरना

विभाग की नाकामी उजागर होने से बौखलाए डीएसई, स्पस्टीकरण की मांग भड़का संघ,15 को देंगे धरना

हजारीबाग : जिले के स्कूलों में नए सत्र का किताब समय पर नहीं पहुंचने को लेकर हाल ही में विभाग की नाकामियों को उठाया गया था। जिसपर डीएसई कार्यालय द्वारा अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार से स्पस्टीकरण मांगा गया है।

इसे लेकर मंगलवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ हजारीबाग, जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर में डीएसई कार्यालय के खिलाफ अखबार में निकले समाचार के लिए डीएसई संतोष कुमार गुप्ता हजारीबाग द्वारा निर्गत स्पष्टीकरण के संबंध में मिलने का कार्य होना था। पर डीएसई हजारीबाग अपने कार्यालय में नहीं थे। वे कहीं चले गए थे।

विभाग की नाकामी

इसके बाद डीईओ हजारीबाग से शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई। डीईओ हजारीबाग ने संघ को डीएसई के कार्यप्रणाली एवं उनके कार्यालय में व्याप्त अनियमितता से उपायुक्त हजारीबाग को यथाशीघ्र अवगत कराने का आश्वासन दिया।

डीएसई के कार्यप्रणाली एवं कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं दलाली के खिलाफ संघ 15 जुलाई को देगी धरना, डीएसई हटाओ कार्यक्रम का होगा आयोजन

डीईओ से वार्ता के तत्पश्चात जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक एक बैठक कर समाहरणालय परिसर में डीएसई के कार्यप्रणाली एवं कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं दलाली के खिलाफ तृतीय शनिवार ( 15.07.2023) को एक दिवसीय धरना का निर्णय ली गई। इस धरना के माध्यम से डीएसई हटाओ का कार्यक्रम किया जाएगा। इस बैठक में सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, सचिव, जिला कारिणी के सदस्य एवं अन्य शिक्षक सदस्य उपस्थित थे।

 

बड़ी खबर : झारखंड कैबिनेट की बैठक में 35 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी, सहायक आचार्य नियमावली में पुनः संसोधन की स्वीकृति

x

Leave a Comment