बायोमैट्रिक उपस्तिथि को लेकर शिक्षा निदेशक ने जारी किया नया पत्र
बायोमैट्रिक उपस्तिथि को लेकर राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने नया पत्र जारी किया है। यह पत्र सभी जिला शिक्षा-सह- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को भेजा गया है। जिसमें ई-विद्यावाहिनी (evv) के माध्यम से उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले विद्यालयों एवं शिक्षकों को लेकर निर्देश दिया गया है।
क्या कहा गया है पत्र में
पत्र में कहा गया है कि राज्य अन्तर्गत संचालित सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत सभी प्रकार के शिक्षक (Teaching Staffs) एवं गैर शिक्षा कर्मियों (Non-Teaching Staffs) द्वारा अपनी उपस्थिति ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से दर्ज किया जाना है।
राज्य कार्यालय से विश्लेषण के क्रम में यह पाया गया है कि दिनांक 15.06.2023 से दिनांक 06.07.2023 के बीच कुल 1167 विद्यालयों के किसी भी शिक्षकों द्वारा अपनी उपस्थिति ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से दर्ज नहीं किया जा रहा है। साथ ही 3297 ऐसे शिक्षक हैं जिनके द्वारा दिनांक 15.06.2023 से दिनांक 06.07.2023 के बीच एक भी दिन अपनी उपस्थिति ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से दर्ज नहीं किया गया है।
अतः निदेशानुसार उक्त 1167 विद्यालय एवं 3297 शिक्षकों की सूची पत्र के साथ ई-मेल के माध्यम से प्रेषित करते हुए निदेश दिया जाता है कि जिन
विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा अपनी उपस्थिति ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से दर्ज नहीं किया जा रहा है।
वैसे विद्यालयों में जिला के District MIS Cordinator, Block MIS Coodinator या अन्य जानकार पदाधिकारी कमियों को संबंधित विद्यालय में भेज कर उपस्थिति दर्ज करने में हो रही कठिनाईयों का निवारण कराना सुनिश्चित करेंगे। शिक्षक उपस्थिति दर्ज करने संबंधित एक विस्तृत मार्गदर्शिका ई-विद्यावाहिनी के Help/ FAQ Section में उपलब्ध है। साथ ही राज्य कार्यालय द्वारा भी समय-समय पर जिला के District MIS Cordinator एवं Block MIS Coodinator को शिक्षक उपस्थिति दर्ज करने संबंधी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गयी है।