राज्य की 76 हजार आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का मुफ्त होगा इलाज,पहले राशन कार्ड फिर आयुष्मान

राज्य की 76 हजार आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का मुफ्त होगा इलाज,पहले राशन कार्ड फिर आयुष्मान

Join Us On

राज्य की 76 हजार आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का मुफ्त होगा इलाज,पहले राशन कार्ड फिर आयुष्मान

राज्य की 76 हजार आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का मुफ्त होगा इलाज,पहले राशन कार्ड फिर आयुष्मान

 

राज्य की 76 हजार आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का मुफ्त इलाज होगा। राज्य सरकार ने मुफ्त चिकित्सा सुविधा देने के लिए आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाएगा।

इस सम्बंध में सभी जिले के समाज कल्याण पदाधिकारी से समाज कल्याण विभाग के निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने रिपोर्ट मांगा है कि उनके यहां कितनी सेविका- सहायिकाओं के पास राशन कार्ड हैं। ज्ञात हो कि आयुष्मान कार्ड उन्हीं का बनता है जिनके पास राशन कार्ड होता है।निदेशक के द्वारा जल्द रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है ताकि जिनका राशन कार्ड नहीं है उनका राशन कार्ड बनाकर आयुष्मान से उन्हें जोड़ा जा सके।

मानदेय कम होने से इलाज कराने में होती है समस्या

बतादें कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को 9500 रुपए व सहायिकाओं को 4750 रु. मानदेय अभी वर्तमान में है। जिसमें सेविकाओं को केंद्र सरकार 4500 एवं राज्य सरकार 5 हजार रु. एवं सहायिकाओं को केंद्र सरकार 2250 रु. व राज्य सरकार 2500 रु. मानदेय देती है। पर जब ये बीमार पड़ती हैं तो मानदेय कम होने से इलाज कराने में समस्या उत्तपन्न होता है। कई बार तो इन्हें छह-छह महीने तक मानदेय भी नहीं मिलता है।

बड़ी खबर : झारखंड सरकार भर्ती कैम्प कल : अस्सिटेंट टेक्नीशियन के 230 पदों पर भर्ती , अच्छी सैलरी के साथ बोनस भी

x

Leave a Comment