झारखंड सरकार भर्ती कैम्प कल : अस्सिटेंट टेक्नीशियन के 230 पदों पर भर्ती , अच्छी सैलरी के साथ बोनस भी
झारखंड सरकार श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, हजारीबाग के द्वारा भर्ती कैम्प का आयोजन दिनांक 10 जुलाई 2023 को होगा। जिसमें अस्सिटेंट टेक्नीशियन के 230 पदों पर भर्ती होगी। सैलरी सहित अन्य जानकारी नीचे दी गई है।
अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर हजारीबाग द्वारा दिनांक- – 10.07.2023 को कार्यालय परिसर में 10:00 बजे पूर्वाहन से 4:00 बजे अपराहन तक IPS Group Member के अधीन रिक्ति पदों पर नियुक्ति हेतु एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसका विवरण निम्न है –
Name of the Establishment : IPS Group Member
Name of Vacancies
1. Asst. Technician : 80
Qualification :
Diploma,I.T.I. All Trade ( Mechanical Engg)
Age : 18-30 years
Pay/Salary : 14,800/- (PF+ESI Staturgy Bonus : 21677/-CTC
Job Location : Hydrabad
Duty hr : 8hrs
2. Asst. Technician : 150
Qualification : 12th ITI (All Trade)
Age : 18-30 years
।
Pay/Salary : 14,375/- (PFEST/- Bonus : 20161/-CTC
Job Location : Banglore
Duty hr : 8hrs
योग्य एवं इच्छुक आवेदक (उम्मीदवार) जो पूर्व से निर्वाचित नहीं है वे अपने निकटतम नियोजनालय में अथवा www.rojgar.Jharkhand.gov.in पर अपना निबंधन कराते हुए उपरोक्त उल्लेखित भर्ती कॅम्प में नियोजक / नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं अंक प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियों अचल कार्यालय द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण-पत्र तथा बायोडाटा दो प्रतियों में दो पासपोर्ट साईज का फोटो के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते है जो उम्मीदवार पूर्व से निबंधित है उन्हें पुनः निवचन करवाने की आवश्यकता नहीं है।
चूंकि रिक्ति निजी क्षेत्र से संबंधित है, अतएव चयन की प्रक्रिया में नियोजनालय का किसी भी प्रकार से हस्तेक्षप नहीं रहेगा। कोविड – 19 हेतु निर्गत दिशा-निर्देशो / SOP का दृढता पूर्वक अनुपालन किया जाना आवश्यक हैं। अतः सामाजिक दूरी का पालन फेसमास्क सैनिटाइजर एवं ग्लब्स इत्यादि का उपयोग करेंगे। इस निमित किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
नियोजन पदाधिकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय हजारीबाग।
बड़ी खबर : झारखंड के विभिन्न जेलों में कक्षपाल की 600 पदों पर निकली भर्ती,इतना मिलेगा वेतन