स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जारी की अधिसूचना

Join Us On

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जारी की अधिसूचना

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जारी की अधिसूचना

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग , झारखंड सरकार ने अधिसूचना जारी की है। यह अधिसूचना राज्यपाल के आदेश से सरकार के अपर सचिव कुमुद सहाय ने जारी की है।

जिसकी प्रतिलिपि मुख्य सचिव, झारखण्ड राज्यपाल, झारखण्ड के प्रधान सचिव / महालेखाकार (लेखा एवं हक0) झारखण्ड, राँची / प्रमुख मुख्यमंत्री झारखण्ड के प्रधान सचिव / मुख्य सचिव, झारखण्ड / सचिवालय नियुक्त सचिव / निदेशक, प्राथमिक शिक्षा / निदेशक, माध्यमिक शिक्षा / निदेशक, जे.ई.पी.सी. / निदेशक, जे.सी.ई. आर.टी./निदेशक, झा.राम.भे. प्रा. रोची / सभी संबंधित सचिवालय / सभी संबंधित कोशागार पोर्टफोलियो / अध्यक्ष, राजकीय मुद्रणालय, झारखण्ड / निदेशक सचिव, वित्त (वै0दा0नि0को0)। झारखण्ड / सभी संबंधित क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक / सभी संबंधित जिला शिक्षा अध्यापिका, झारखण्ड एवं संबंधित जिला शिक्षा अध्यापिका, झारखण्ड एवं संबंधित संबंधित सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ के लिए प्रेषित की गई है।

शिक्षा विभाग के इन अधिकारियों का  तबादले को लेकर की गई अधिसूचना जारी

श्री शिवेन्द्र कुमार, (झा.शि.से.) उप निदेशक, माध्यमिक शिक्षा को स्थानान्तरित करते हुए क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, पलामू प्रमंडल, मेदिनीनगर के पद पर अगले आदेश तक अपने ही वेतनमान में पदस्थापित किया गया है।

वहीं श्रीमती अलका जायसवाल (झा.शि.से.) जिला शिक्षा पदाधिकारी, कोडरमा को स्थानान्तरित करते हुए क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, राँची के पद पर अगले आदेश तक अपने ही वेतनमान में पदस्थापित किया जाता है।

और श्री नयन कुमार (झा.शि.से.) जिला शिक्षा अधीक्षक, कोडरमा अपने कार्यों के अतिरिक्त अगले आदेश तक जिला शिक्षा पदाधिकारी, कोडरमा
के अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू की गई है। आगे कहा गया है कि उपरोक्त पर माननीय मुख्य (विभागीय) मंत्री का अनुमोदन प्राप्त है।

बड़ी खबर : मुख्यमंत्री ने झारखंड राज्य ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद की बैठक,रोजगार को लेकर खुशखबरी

x

Leave a Comment