JAC ने आवासीय विद्यालय में नामांकन और मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के लिए जारी की महत्वपूर्ण सूचना
JAC ने आवासीय विद्यालय में नामांकन और मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की है।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा नेतरहाट विद्यालय के तर्ज पर संथाल परगना प्रमण्डल एवं कोल्हान प्रमण्डल में संचालित आवासीय विद्यालय तथा इंदिरा गाँधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग के सत्र 2023-24 में कक्षा 6 में नामांकन हेतु प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में नामांकन हेतु आयोजित होनेवाली प्रवेश परीक्षा तथा मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा, 2023 से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सूचना जारी की है।
आवेदन भरने की तिथियों को की गई विस्तारित
झारखंड अधिविद्व परिषद द्वारा जारी विज्ञप्ति संख्या-28/2023, 32 / 2023 एवं 33/2023 के द्वारा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा नेतरहाट विद्यालय के तर्ज पर संथाल परगना प्रमण्डल एवं कोल्हान प्रमण्डल में संचालित आवासीय विद्यालय तथा इंदिरा गाँधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग के सत्र 2023-24 में कक्षा 6 में नामांकन हेतु प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा तथा विज्ञप्ति संख्या-27/2023, 32/2023 तथा 33/2023 द्वारा मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा, 2023 से संबंधित परीक्षा आवेदन प्रपत्र ऑनलाइन 30.06.2023 तक आमंत्रित किया गया था। जिला के पदाधिकारियों द्वारा किए गए अनुरोध के आलोक में परीक्षा आवेदन प्रपत्र जमा करने की तिथि निम्नरूप से विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है :
• नेतरहाट विद्यालय के तर्ज पर संथाल परगना प्रमण्डल एवं कोल्हान प्रमण्डल में संचालित आवासीय विद्यालय तथा इंदिरा गाँधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग के सत्र 2023-24 में कक्षा 6 में नामांकन हेतु प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरने की विस्तारित तिथि : दिनांक 18.07.2023 तक (विस्तारित तिथि)
परीक्षार्थी द्वारा ऑनलाइन भरे गये आवेदन का प्रिन्ट निकालकर विद्यालय प्रधान से अभिप्रमाणित कराने के पश्चात् शुल्क सहित प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी/जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करने की तिथि : दिनांक 21.07.2023 तक
प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में शुल्क सहित आवेदन प्रपत्र जमा करने की तिथि : दिनांक 23.07.2023 तक
जमा किए गए आवेदन के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा ऑनलाइन अनुमोदित करने की तिथि : दिनांक 24.07.2023 तक
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि : दिनांक 28.07.2023 से
परीक्षा की तिथि : दिनांक 05.08.2023
मुख्यमत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा, 2023 की तिथि को भी की गई विस्तारित
मुख्यमत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा, 2023
परीक्षा आवेदन प्रपत्र ऑनलाइन जमा करने की अन्तिम विस्तारित तिथि : 18.07.2023 तक ।
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा परीक्षा आवेदन प्रपत्र अनुमोदन करने की अन्तिम तिथि :- 20.07.2023 तक
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि: 26.07.2023
परीक्षा की तिथि: 06.08.2023
सभी संबंधितों से अनुरोध है कि उपर्युक्त दोनों परीक्षाओं के लिए निर्धारित तिथि तक परीक्षा आवेदन प्रपत्र भराना सुनिश्चित किया जाय।
विज्ञप्ति संख्या- 27/2023, 28/2023, 32/2023 तथा 33/2023 की शेष शर्ते यथावत् रहेगी।