असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पीएचडी की बाध्यता खत्म , नेट-सेट अनिवार्य,UGC नई गाइडलाइन्स

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पीएचडी की बाध्यता खत्म , नेट-सेट अनिवार्य,UGC नई गाइडलाइन्स

Join Us On

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पीएचडी की बाध्यता खत्म , नेट-सेट अनिवार्य,UGC नई गाइडलाइन्स

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पीएचडी की बाध्यता खत्म , नेट-सेट अनिवार्य,UGC नई गाइडलाइन्स

 

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सहायक प्रोफेसर पद पर सीधी भर्ती के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की है। नई गुइडलाइंस के मुताबिक एक जुलाई से लागू हुए नए नियमों के तहत पीएचडी की अनिवार्यता को खत्म कर दी है।

1 जुलाई से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट), राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) तथा राज्य स्तर पात्रता परीक्षा (एसईएलटी) उत्तीर्ण करने वाले सहायक प्रोफेसर बन पाएंगे।

बुधवार को यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने ट्वीट कर नए बदलावों के बारे में जानकारी दी। यूजीसी के द्वारा इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। कुछ साल पहले यूजीसी ने सहायक प्रोफेसर के लिए पीएचडी को अनिवार्य बना दिया था। पर इस बदलाव के बाद भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

दरअसल, नियुक्त प्रक्रिया में जब अकादमिक स्कोर तैयार होता है तो पीएचडी उम्मीदवार को ज्यादा अंक दिए जाते हैं एवं गैर-पीएचडी को कम। इसलिए पीएचडी उम्मीदवार की मौजूदगी में गैर-पीएचडी वाले की नियुक्ति मुश्किल है। जहां पीएचडी उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हैं, वहां पर जरूर इसका फायदा होगा।

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पीएचडी की बाध्यता खत्म , नेट-सेट अनिवार्य,UGC नई गाइडलाइन्स

बड़ी खबर : झारखंड: स्वास्थ्य के नाम पर सरकारी स्कूलों में उसकी दो घंटियाँ लगाई जायेगी ,  प्रधानाध्यापकों को विशेष निर्देश मिले

x

Leave a Comment