JSSC : लिपिक के पद पर चयनित इन अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों के जांच का पुनः मौका

JSSC : लिपिक के पद पर चयनित इन अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों के जांच का पुनः मौका

Join Us On

JSSC : लिपिक के पद पर चयनित इन अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों के जांच का पुनः मौका

JSSC : लिपिक के पद पर चयनित इन अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों के जांच का पुनः मौका

झारखंड सरकार के वाणिज्य विभाग में चयनित लिपिक के लिए पुनः इंटरव्यू का एक मौका दिया गया है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन्टरमीडिएट स्तर (कम्प्यूटर ज्ञान एवं कम्प्यूटर अर्हता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2017 के माध्यम से झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निम्नवर्गीय लिपिक (वाणिज्य कर लिपिकीय संवर्ग) के रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित 9 अभ्यर्थियों के शैक्षणिक / जाति / आवासीय / निःशक्तता आदि प्रमाण पत्रों का सत्यापन कार्यक्रम दिनांक 28.06.2023 को वाणिज्य कर 1. प्रमण्डलीय कार्यालय, रॉची प्रमण्डल, कोर्ट कंपाउंड राँची अवस्थित सभागार में आयोजित किया गया था।

उक्त सत्यापन कार्यक्रम में निम्न रूप से ये अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। जिन्हें पुनः इंटरव्यू में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

नाम           :  अनुक्रमांक

सोनू कुमार : 2053022208

आशुतोष कुमार पांडे : 2455032383

एमडी तौफीक : 1155034923

दीपक कुमार सिंह : 2166034286

नवीन कुमार सिंह : 2156034194

नरेश कुमार मोहली : 1169034444

उपर्युक्त वर्णित सभी संबंधित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु एक अन्य अवसर प्रदान करते हुए सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 07.07.2023 को पूर्वाह्न 11:00 बजे निम्नरूप से अंकित प्रमाण पत्रों के मूल एवं उसकी दो स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ आयुक्त कार्यालय, वाणिजाकर विभाग, उत्पाद भवन, द्वितीय तल, कांके रोड, झारखण्ड राँची में सत्यापन हेतु उपस्थित होंगे:

(i) सभी शैक्षणिक प्रमाण / अंक पत्र ।

(ii) आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी विज्ञापन में विहित जाति / पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र |

(iii) विज्ञापन में विहित निःशक्तता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।

(iv) विज्ञापन में विहित आवासीय प्रमाण पत्र (झारखण्ड राज्य के स्थानीय निवासी के मामले में)। (v) झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नियुक्ति परीक्षा हेतु निर्गत प्रवेश पत्र ।

(vi) पूर्व नियोक्ता द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) । (vii) दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो

4. सभी संबंधित अनुशंसित अभ्यर्थी संलग्न विहित प्रपत्र में शपथ पत्र (कार्यपालक दण्डाधिकारी / नोट्री पब्लिक द्वारा निर्गत) समर्पित करेंगे कि उनके द्वारा समर्पित सभी प्रमाण पत्र सही हैं तथा उनके विरूद्ध किसी न्यायालय में कोई अपराधिक वाद दायर नहीं है एवं उनका आचरण प्रतिकूल नहीं है।

5. शपथ पत्र का विहित प्रपत्र वाणिज्य कर विभाग, झारखण्ड के अधिकारिक वेबसाइट https://ctax.jharkhand.gov.in के Information Section पर उपलब्ध है।

बड़ी खबर : झारखंड: स्वास्थ्य के नाम पर सरकारी स्कूलों में उसकी दो घंटियाँ लगाई जायेगी ,  प्रधानाध्यापकों को विशेष निर्देश मिले

x

Leave a Comment