सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत इस जिले में 210 सीट खाली,जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट

Join Us On

सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत इस जिले में 210 सीट खाली,जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट

 

झारखंड के देवघर जिला में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत 210 सीट खाली रह गया है । इस सम्बंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो ने बताया कि प्रथम मेधा सूची के आधार पर नामांकन लेने के लिए छात्रों के द्वारा बिहार, उत्तर प्रदेश आदि जगहों का जाति प्रमाण पत्र दिखाया गया। जिस वजह से ये सीटें रिक्त है। इडब्ल्यूएस का भी कोटा खाली है जल्द ही वेटिंग लिस्ट के आधार पर दूसरी मेधा सूची का प्रकाशन कर रिक्त सीटों पर नामांकन का काम पूरा होगा।

इन स्कूलों में खाली है सीट

सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत आरमित्रा प्लस टू स्कूल, मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छह से नवमकक्षा तक में प्रथम मेधा सूची के आधार पर नामांकन के बाद 210 सीटें खाली रह गई है। मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय में 105 सीटें, आरमित्रा प्लस टू स्कूल में 101 सीटें और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छठी कक्षा में चार सीटें खाली हैं। डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में परीक्षा के आधार पर वेटिंग लिस्ट वाले छात्रों को नामांकन का मौका मिलेगा।

इतने सीटों के लिए पुनः निकलेगी मेरिट लिस्ट

डीइओ कार्यालय के आंकड़ों की मानें तो आरमित्रा प्लस टू स्कूल में 320 सीटें, मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय में 200 सीटें व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, देवघर में छठी कक्षा में नामांकन के लिए 25 सीटें निर्धारित है। पर मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक यहां छठी कक्षा में 21 सीटें, सातवीं कक्षा में 20 सीटें, आठवी कक्षा में 24 सीटें और नौंवी कक्षा में 40 सीटें रिक्त है।

मेधा सूची में आरक्षण रोस्टर का अनुपालन करने के साथ इडब्ल्यूएस विद्यार्थियों को भी नामांकन में आरक्षण का लाभ दिया जायेगा। इसके लिए जल्द ही दूसरी मेधा सूची यानी मेरिट लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा।

बड़ी खबर : झारखंड: स्वास्थ्य के नाम पर सरकारी स्कूलों में उसकी दो घंटियाँ लगाई जायेगी ,  प्रधानाध्यापकों को विशेष निर्देश मिले

x

Leave a Comment