मुख्यमंत्री राज्य को आज देंगे नई सौगात,206 नई एंबुलेंस और आयुष्मान के लिए होगा नया एप्प लॉन्च
राँची : मुख्यमंत्री राज्य को आज देंगे नई सौगात देने जा रहे हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राँची नामकुम के आईपीएच कैंपस से क्रय किए गए 206 नई एंबुलेंस राज्य की जनता को समर्पित करेंगे।
झारखंड में पहले से 337 एंबुलेंस का संचालन राज्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें 287 बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम, जबकि 50 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस अपनी सेवा दे रही है और अब राज्य में 206 नई एंबुलेंस आने के बाद इसकी संख्या बढ़कर 543 हो जाएगी।
पहली बार यह एंबुलेंस में नियोनेटल एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही है। एंबुलेंस में ईएमटी टेक्नीशियन भी मौजूद रहेंगे, जिससे एंबुलेंस में मरीज के बैठते ही प्रारंभिक उपचार शुरू होगा।
आयुष्मान के सुलभ संचालन के लिए एबी कनेक्ट ऐप और स्वास्थ्य ज्योति ऐप सहित अन्य एप को भी सीएम करेंगे लॉन्च
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आयुष्मान के सुलभ संचालन के लिए एबी कनेक्ट ऐप और स्वास्थ्य ज्योति ऐप समेत अन्य ऐप की भी लॉन्चिंग करेंगे। इसके अलावा आयुष्मान भारत व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत राज्य में बेहतर काम करने वाले 83 चिकित्सकों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सम्मानित भी करेंगे।
जिसमें प्राइवेट अस्पताल, सरकारी अस्पताल समेत एनएचएम के चिकित्सकों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा ममता वाहन ऐप, आयुष्मान योजना से संबंधित दो ऐप और मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना ऐप का भी सीएम उद्घाटन करेंगे।
बता दें कि छह महीने पहले ही एंबुलेंस खरीदी हो चुकी है। टेंडर प्रक्रिया के पूरे नहीं होने के कारण एंबुलेंस संचालित नहीं हो सका था। कार्यक्रम में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, खिजरी विधायक राजेश कच्छप,रांची के सांसद संजय सेठ भी मौजूद रहेंगे।