इन मुद्दों पर चर्चा के लिए सीएम हेमंत सोरेन 6 जुलाई को स्थानीय रोजगार गारंटी परिषद के साथ बैठक करेंगे.

Join Us On

इन मुद्दों पर चर्चा के लिए सीएम हेमंत सोरेन 6 जुलाई को स्थानीय रोजगार गारंटी परिषद के साथ बैठक करेंगे.

इन मुद्दों पर चर्चा के लिए सीएम हेमंत सोरेन 6 जुलाई को स्थानीय रोजगार गारंटी परिषद के साथ बैठक करेंगे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 6 जुलाई को झारखंड राज्य ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद की बैठक दिन के 1 बजे से प्रोजेक्ट भवन सभागार में की जायेगी l बैठक में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री के साथ, जल संसाधन मंत्री, कृषि मंत्री, मुख्य सचिव और विकास आयुक्त  कई विभागों के सचिव व सभी प्रमंडल के आयुक्त शामिल रहेगे l बैठक लंबे समय से नहीं हुआ था l  पहेले भी बैठक की date रखी गयी थी, पर उसे स्थगित करना पड़ा गया था l 

 

कई मुद्दों पर विचार किया जा जाएंगा 

इस बैठक के लिए  एजेंडा तैयार किया गया हैं l  पिछली बैठक में लिये गये निर्णय , उसके अनुपालन की समीक्षा किया जाएंग  l  सोशल ऑडिट यूनिट कि स्वतंत्र इकाई के रूप पर गठन , सोशल ऑडिट में मिली वित्तीय अनियमितता के साथ कार्रवाई की स्थिति की भी समीक्षा मुख्यमंत्री ही करेगें l 

 

सोशल ऑडिट के annual अंकेक्षण प्रतिवेदन का अनुमोदन व आगामी विधानसभा Session में प्रस्तुति पर बात वहा होंगी l अंकेक्षण में वित्तीय अनियमितता व कार्रवाई की स्थिति देखा जाएंगा l लोकपाल की नियुक्ति और उनके कार्यकलापों पर भी चर्चा होगा l मनरेगा के तहत एरिया ऑफिसर एप का निरीक्षण कि स्थिति भी देखा जाएंगा l 

 

 

Read more

Jharkhand: जगरनाथ महतो की पत्नी Baby Devi बनेंगी Minister, 3 july को लेंगी शपथ

x

Leave a Comment