झारखंड: स्वास्थ्य के नाम पर सरकारी स्कूलों में उसकी दो घंटियाँ लगाई जायेगी , प्रधानाध्यापकों को विशेष निर्देश मिले

झारखंड के सरकारी स्कूलों में सप्ताह में 2 घंटी स्वास्थ्य व कल्याण Program होंगे। यह कार्यक्रम सभी कक्षा में अलग किए जायेंगे l यह आयोजन छठी क्लास से शुरू होगा। सभी मंगलवार को हेल्थ एंड वेलनेस डे का भी events होगी l स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार ने डीईओ और डीएसई को शैक्षणिक कैलेंडर निर्माण के लिए कहा है।
सभी स्कूलों में शिकायत पेटियां लगाई जाएंगी
सभी स्कूलों में शिकायत पेटी लगाई जायेगी l सभी छात्र छात्राओं को इसे कैसे इस्तेमाल करना है उसकी पूरी जानकारी दी जाएगी l सभी स्कूलों में मंगलवार को हेल्थ एंड वेलनेश डे में प्रार्थना सभा में उसके बारे बताएं जायेगी l इस विषय पर कक्षावार क्विज, स्लोगन, पेंटिंग, वाद- विवाद व पोस्टर मेकिंग आदि पर प्रतियोगिता हुई जायेगी l
सभी सरकारी स्कूलों में अब पीटीएम होगी
हर 3 महीने पर शिक्षक और पेरेंट्स के बीच मीटिंग भी होगी उसमें स्वास्थ्य संबंधी विषय पर चर्चा होगी l
इसका सिर्फ यह उद्देश्य है कि समुदाय के स्तर पर जागरुकता साथ ही उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। स्कूलों को हर महीनो Last date तक रिपोर्ट भेजनी ही होगा l
प्रखंड स्तर पर स्कूलों की निगरानी की जायेगी
शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के राज्य, जिला, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ डायट के प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य, प्रशिक्षित संकाय सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम की निगरानी की जायेगी l मासिक क्विज भी कराई जायेगी l विद्यालय के आरोग्य दूतों के द्वारा सभी महीने के Last में क्विज भी होगा l