झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक ने नियुक्ति सम्बन्धी जारी की सूचना

Join Us On

झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक ने नियुक्ति सम्बन्धी जारी की सूचना

झारखंड शिक्षा परियोजना

झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने नियुक्ति सम्बन्धी सूचना जारी की है।

झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद राँची (JCERT) में उप निदेशक (अकादमिक) के पद पर नियुक्ति को लेकर यह सूचना जारी की गई है।

आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि 31.07.2023 है।

योग्यता : झारखण्ड शिक्षा संवर्ग के पदाधिकारी के रूप में न्यूनतम 15 वर्षों का कार्यानुभव प्राप्त सेवानिवृत पदाधिकारी, जिनका वेतनमान 15600-39100 तथा ग्रेड पे 6600/- से न्यून न हो,

अथवा

राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर सरकारी शिक्षण संस्थान एवं शिक्षण शोध के क्षेत्र में कार्यानुभव रखने वाले सेवानिवृत अभ्यर्थियों, जिन्हें न्यूनतम मासिक परिलब्धि 50000/- से न्यून न हो,

यह संविदा आधारित नियुक्ति हेतु विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित की गई है।

विस्तृत विवरणी जे.सी.ई.आर.टी. के वेबसाईट http://jcert.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध है।

झापांक- जे.सी.ई.आर.टी. /स्था.01-11/2023/847राँची, दिनांक 28.06.2023

 

झापांक- जे.सी.ई.आर.टी. /स्था.01-11/2023/847राँची, दिनांक 28.06.2023

झारखंड में 50 हजार शिक्षकों की नियुक्ति में नया पेच, JSSC ने ढूंढ निकाला, फिर से कैबिनेट में संशोधन तब विज्ञापन

बड़ी खबर : झारखंड सरकार में 11वें मंत्री के रूप में बेबी महतो ने ली शपथ,कहा पति के अधूरे सपने को करूंगी पूरे

x

Leave a Comment