तेज रफ्तार बस ने राँची की चार महिला कांवरियों को कुचला,एक महिला ने तोड़ा दम और तीन गंभीर रूप से घायल…

Ranchi – ये घटना जो है वह बिहार की है जहा पर बाढ़ थाना अंतर्गत कोणदी सकसोहरा रोड एनएच-30ए के लदमा गांव के सामने शनिवार रात नौ बजे महिला कांवरियों को कुचला गया ।
एक महिला की मौत उसी वक्त हो गईं थीं , जबकि उस में से तीन महिल घायल हो गयीं थी । मृत की पहचान राँची के रहने वाले संजय ओझा की 35 वर्षीया पत्नी के रूप में की गई l
घटना के बाद वहां के लोगों ने तीनों घायल औरत को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल तुरत भेज दिया l कुछ देर बाद बाढ़ थाना की पुलिस वहा पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।पुलिस का यह कहना है कि बाढ़ के उमानाथ घाट पर स्नान के बाद गंगाजल लेने के बाद बरबीघा ( शेखपुरा जिला) के शिवालय में जा कर जल चढ़ाने के लिए वे लोग जा रहें थे l
उसी वक्त यह घटना हुई महिलाओं के साथ लगभग 50 लोगों जल चढ़ाने के लिए जा रहें थे । वहीं बस चालक वहा से बस छोड़कर फरार हो चुके है ।