देशभर में सरकारी शिक्षकों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी,ये है आवेदन भरने की अंतिम तारीख
केंद्र सरकार द्वारा संचालित सैकड़ो एकलब्य आवासीय विद्यालयों में टीचिंग औऱ नॉन टीचिंग के हज़ारों पदों पर भर्ती निकली है। टीचिंग सहित 4062 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट टीचिंग तथा नॉन टीचिंग पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके जरिये 4062 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
इन पदों पर होगी बहाली
Post कुल पद
Principal : 303
PGT : 2266
Accountant : 361
Jr. Secretariat Assistant (JSA) : 759
Lab Attendant : 373
Total : 4062
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड/ एमएससी / एमसीए / एमकॉम की डिग्री हासिल की हो । विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयु सीमा: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 30 से 50 साल के बीच होनी चाहिए।
• वेतनमान: चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल-1 से लेवल-12 के अनुरूप प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
प्रिंसिपल : pay scale Level 12 (Rs. 78800-209200 )
Post Graduate Teachers (PGTs ) : Level 8 (Rs. 47600-151100/-)
Accountant : Level 6 (Rs. 35400-112400)
JSA : Level 2 (Rs. 19900-63200)
Lab Attendant : Level 1
(Rs. 18000-56900)
• आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में प्रिंसिपल के लिए 2000 रुपए , टीजीटी शिक्षक के लिए 1500 और नॉन टीचिंग के लिए 1000 देने पड़ेंगे। इसकी विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में पढें।
• कैसे करें आवेदन: इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://emrs.tribal.gov.in/site/Information- Bulletin.pdf के माध्यम से 31 जुलाई 2023 से पहले ऑनलाइन मोड मैं आवेदन कर सकते हैं।
• चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा ओएमआर बेस्ड होगी।
परीक्षा की अवधि : टीचिंग स्टाफ के लिए 180 मिनट और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए 150 मिनट होगा।
परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी।
देशभर में सरकारी शिक्षकों