श्रावणी मेला,2023 के शुभारंभ से पूर्व उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को किया ब्रीफ

श्रावणी मेला,2023 के शुभारंभ से पूर्व उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को किया ब्रीफ

Join Us On

श्रावणी मेला,2023 के शुभारंभ से पूर्व उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को किया ब्रीफ

श्रावणी मेला,2023 के शुभारंभ से पूर्व उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को किया ब्रीफ

 

बाबा नगरी देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा का रखें विशेष रूप से ध्यान:
उपायुक्त

राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के सफल संचालन हेतु उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष चंद्र जाट द्वारा संयुक्त रूप से बी.एड. काॅलेज प्रांगण में कल उद्घाटन के पश्चात 04.07.2023 से शुरू हो रहे श्रावणी मेला को लेकर सभी दण्डाधिकारी, अधिकारी एवं बाहर से आए पुलिस बल के अधिकारियों, दंडाधिकारियों की सामूहिक ब्रीफिंग का आयोजन किया गया।

इस दौरान ब्रीफिंग में उपविकास आयुक्त डॉ० कुमार ताराचंद, नगर आयुक्त श्री शैलेन्द्र लाल, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर श्री दिपांकर चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस श्री अनिमेष रंजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, देवघर श्री पवन कुमार एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, दंडाधिकारी आदि उपस्थित थे।

ब्रीफिंग के दौरान वहाँ उपस्थित सभी दण्डाधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों को उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा निदेशित किया गया कि श्रावणी मेला हेतु पूरी तरह सजग रहे, क्योंकि श्रावणी मेला के दौरान खासकर सोमवारी के दिन सर्वाधिक भीड़ होती है। ऐसे में इतनी बड़ी तादाद में आए कांवरियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण जैसी चुनौतियों का सामना बिना सजगता के नहीं किया जा सकता है।

भीड़ व्यवस्थापन के लिए जो चीज सर्वाधिक आवश्यक है, वह है समुचित योजना के अन्तर्गत कार्य करना। साथ हीं उपायुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान विद्युत व्यवस्था को और भी सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। साथ हीं विद्युत बाधित होने जैसे स्थितियों के लिए पूर्व से हीं बैक अप प्लान तैयार कर लिया जाय, जैसे-सभी जगहों पर जेनरेटरों एवं जगह-जगह पर बिजली मिस्त्री की उपलब्धता इत्यादि। साथ हीं उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी कर्मी अपने जगह का निरीक्षण कर लें कि कहीं कोई समस्या तो नहीं है।

यदि किसी प्रकार की कोई समस्या प्रतीत होती है तो उसे आपसी समन्वय द्वारा शीघ्रातिशीघ्र हल करें। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में बात करते हुए उपायुक्त ने कहा कि मंदिर में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, सुरक्षाकर्मी व अन्य सभी व्यक्ति अपने-अपने स्थानों पर तत्परता के साथ कार्य करें।

आप सभी का यह ध्येय होना चाहिये कि जितना हो सके श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण करायें। ताकि कतार लगातार आगे बढ़ते रहे। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए जरूरी है कि हम सभी पूरी सजगता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें; ताकि दूसरे राज्यों से यहां आने वाले लोग हमारे राज्य की एक अच्छी छवि लेकर यहां से अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें।

इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने आगे कहा कि मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी द्वारा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि कहीं भी लोगों द्वारा अनावश्यक वाहन पड़ाव न किया जाय। उन्होंने आगे कहा कि मेला का सफल संचालन इस बात पर निर्भर करता है कि कांवरियों की कतार कितनी तेजी से आगे बढ़ रही है। यदि कतार में किसी प्रकार की गैप न हो और वह तेजी से आगे बढ़ते रहें तो श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण कराने में आसानी होती है।

इसके अलावा उनके द्वारा रूटलाईन में प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मियों को निदेशित किया गया कि आवश्यकता पड़ने पर उनके द्वारा स्वयं संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाय। आगे ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेला में प्रतिनियुक्त बाहर से आए सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी यहां के माहौल से परिचित हो जायें, ताकि उन्हें भीड़ नियंत्रण करने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि बस सभी अपना पूरा मन लगाकर तत्परता के साथ कार्य करें। साथ हीं उन्होंने कहा कि हमारी व्यवस्था इस प्रकार होनी चाहिये कि श्रद्धालुअेां को यहां आने पर यह महसूस हो कि वे देवभूमि में प्रवेश कर गये हैं।

सारे ओ0पी0 को श्रावणी मेला हेतु पहले से हीं तैयार रहने के निर्देश दे दिया गया है। साथ हीं कहा गया है कि सभी लोग अपना ध्यान अंतिम छोर पर बनाये रखें और उसी के अनुरूप कार्य करें; ताकि लोगों का शीघ्रतिशीघ्र जलार्पण करा कर भीड़ नियंत्रण की जा सके। आगे उन्होंने कहा कि सभी ओपी एवं यातायात ओपी के प्रभारी डीएसपी रैंक के आॅफिसर होंगे एवं उन सभी का यह दायित्व होगा कि वे यह देखें कि उनके निर्धारित क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

इस दौरान उपरोक्त के अलावा मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, अधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

बड़ी खबर : झारखंड में 50 हजार शिक्षकों की नियुक्ति में नया पेच, JSSC ने ढूंढ निकाला, फिर से कैबिनेट में संशोधन तब विज्ञापन

x

Leave a Comment