झारखंड में 50 हजार शिक्षकों की नियुक्ति में नया पेच, JSSC ने ढूंढ निकाला, फिर से कैबिनेट में संशोधन तब विज्ञापन
झारखंड में 50 हजार शिक्षको की नियुक्ति में नया पेच फंस चुका है। जिसे JSSC को भेजी गई अधियाचना से खुलासा हुआ है। अब फिर से इसमें कैबिनेट में संशोधन की संभावना सम्भव है । यदि ऐसा होता है तो नियमावली में यह तीसरा संशोधन होगा।इसके पहले सहायक आचार्य शिक्षक नियुक्ति नियमावली की अधिसूचना पिछले वर्ष जून में जारी होने के बाद जून 2023 में इसमें संशोधन किया गया। अब आयोग द्वारा मांगे गये मार्गदर्शन के आधार पर फिर नियमावली में बदलाव सम्भव है।
गौरतलब हो कि राज्य में 26001 प्राथमिक (सहायक आचार्य) नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को हाल ही में अधियाचना भेजी है। जिस पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा के लिए निर्धारित अंक समेत कुछ बिंदुओं पर दिशा-निर्देश मांगा है, साथ कक्षा छह से आठ की परीक्षा के वैकल्पिक विषय के लिए निर्धारित अंक को लेकर भी दिशा-निर्देश मांगा है।
आयोग ने पूछा है कि वैकल्पिक विषय की परीक्षा 200 अंकों की होगी। परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न एक-एक अंक के होंगे। वैकल्पिक विषय के लिए निर्धारित विषय में से अभ्यर्थी को तीन विषय की परीक्षा में शामिल होना होगा, ऐसे में 200 अंकी को तीन विषयों में बराबर-बराबर कैसे बांटा जाये, इसके बारे में नियमावली में कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस संबंध में सरकार से दिशा- निर्देश मांगा है। उधर विभाग द्वारा इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए नियमावली में बदलाव की जा सकती है। और नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा जा सकता है। जिसकी प्रक्रिया जल्द पूरी हो सकती है। इसके बाद ही नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा जायेगा, ऐसे में अभी शिक्षक नियुक्ति का विज्ञापन जारी होने में समय लग सकता है। विभाग के द्वारा दिशा-निर्देश प्राप्त होने के बाद ही आयोग द्वारा विज्ञापन जारी किया जायेगा।
वैकल्पिक विषयों के तीन विषयों में देनी है परीक्षा
शिक्षक नियुक्ति में वैकल्पिक विषयों के तीन विषयों में परीक्षा देना अनिवार्य है। कक्षा छह से आठ में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी। जिसमें सामाजिक विज्ञान , विज्ञान व भाषा के शिक्षक नियुक्त होंगे। कक्षा छह से आठ में वैकल्पिक विषय में विज्ञान विषय के लिए प्रश्न पत्र पांच खंडों में विभक्त होगा। इसमें गणित, रसायन,भौतिकी, वनस्पति शास्त्र व प्राणी विज्ञान विषय प्रश्न पूछे जायेंगे।
इसी तरह सामाजिक विज्ञान विषय में इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, लेखा शास्त्र, राजनीति शास्त्र, व्यापार अध्ययन विषय की परीक्षा होगी। प्रश्न पत्र सात खंडों में विभक्त होगा। इसी प्रकार भाषा शिक्षक के लिए हिंदी, अंग्रेजी के अलावा राज्य सरकार द्वारा तय जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा में से किसी एक भाषा की परीक्षा देनी पड़ेगी।
अभ्यर्थी को विज्ञान में पांच में से तीन ,सामाजिक विज्ञान में सात में तीन खण्ड का उत्तर देना होगा। ऐसे में 200 अंक को तीन विषय में कैसे बांटा जायेगा। इस पर JSSC ने कार्मिक विभाग से सुझाव मांगा है।
बड़ी खबर : e kalyan Scholarship : छात्रवृत्ति फॉर्म भरने के लिए झारखंड सरकार ने दिया एक और मौका ,बाहर में पढ़ने वालों …
झारखंड में 50 हजार शिक्षकों