सरकारी शिक्षक को हुई उम्र कैद की सजा, जाने क्या था पूरा मामला

सरकारी शिक्षक को हुई उम्र कैद की सजा, जाने क्या था पूरा मामला

Join Us On

सरकारी शिक्षक को हुई उम्र कैद की सजा, जाने क्या था पूरा मामला

सरकारी शिक्षक को हुई उम्र कैद की सजा, जाने क्या था पूरा मामला

मामला झारखंड के हज़ारीबाग सदर थाना का है जहां कुम्हारटोली के निवासी एक सरकारी शिक्षक संजय कुमार सिन्हा पिता सवर्गीय धनेश्वर प्रसाद को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। मामला 04 मई 2015 है उस रात आरोपी शिक्षक ने अपनी पत्नी स्व दिप्ती बाला सिन्हा की साजिस के तहत निर्मम हत्या कर दी थी ।

दिप्ती जो खुद यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर बी. एड. 1st Class, TET क्लियर थी पर ससुराल में हमेशा प्रताड़ित होती रही. शादी के 6 वर्षो में ही उसे तीन बच्चे हुवे और दो का ओबोर्सन करवाया गया.

उसे दहेज़ के लिए भी कई बार प्रताड़ित किया गया. संजय कुमार सिन्हा ने दिप्ती की हत्या के बाद डॉक्टर को भी बुलाना उचित नहीं समझा।

संजय और उसके परिवार वालो ने इसे आत्महत्या बता कर अंतिम संस्कार करना चाहते थे. पर जब दिप्ती के परिजन पहुंचे तो देखा चेहरे पर चोट का निशान है तथा हाथ – पैर में नील पड़े है -जैसे कोई जबरन उसे पकड़ा या बांधा हो.

आठ वर्ष बाद आया कोर्ट का फैसला

आठ वर्षो के बाद ही सही सत्य की जीत हुवी और संजय को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 302 /120 बी एवं धारा 3 और 4 दहेज़ उन्मूलन अधिनियम के अंतर्गत दोषी पाते हुवे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. एक माँ अपनी बेटी के हत्यारो को सज़ा दिलाने में सफल रही और सत्य की जीत हुई।

बड़ी खबर : झारखंड में अगस्त तक 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी , इन पदों पर होगी नियुक्ति

x

Leave a Comment