शिक्षा सचिव का हजारीबाग दौरा कल , बायोमेट्रिक उपस्तिथि को लेकर आज ही रिपोर्ट
ईविद्यावाहिनी के माध्यम से तकनीकी समस्या / अन्य कारणों के कारण बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं बनने वाले विद्यालयों की सूची उपलब्ध करवाने को कहा गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी हजारीबाग ने इस सम्बंध में पत्र जारी कर कहा है कि सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड, राँची के द्वारा दिनांक 01.07.2023 (शनिवार) को ईविद्यावाहिनी के तकनीकी टीम के साथ हजारीबाग जिला का भ्रमण किया जायेगा । उनके द्वारा जिन शिक्षक / शिक्षकेत्तर कर्मियों का तकनीकी समस्या / अन्य काणों से ईविद्यावाहिनी में उपस्थिति नहीं बन पा रही है का विषय विशेषज्ञों द्वारा समस्या का निष्पादन कराया जायेगा।
अतएव निदेश दिया गया है कि प्रखण्डाधीन सभी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के ईविद्यावाहिनी से बायोमेट्रिक उपस्थिति एवं ईविद्यावाहिनी के वेबसाईट पर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की समीक्षा करते हुए जिन विद्यालयों में शिक्षक / शिक्षकेत्तर कर्मियों का तकनीकी समस्या / अन्य कारणों से ईविद्यावाहिनी से बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं बन पा रहा है का विद्यालय का नाम एवं विद्यालय का यूडायस कोड अंकित करते हुए उपस्थिति नहीं बनने के कारण सहित प्रतिवेदन दिनांक 30.06.2023 के अपराह्न 02:00 बजे तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जिन विद्यालयों के द्वारा ईविद्यावाहिनी के वेबसाईट पर किन्ही कारणों से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नहीं दर्ज हो पा रही है उक्त विद्यालयों की भी सूची अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।