सभी 28 states में Rain, लेकिन देश के कोटे में अभी 16 प्रतिशत की कमी
तूफान biperjoy के कारण इस साल मानसून super speed में है और Thursday तक ये पूरे Country को कवर कर सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार तक पश्चिमी हरियाणा, Southeast पंजाब और Northern राजस्थान ही मानसूनी Rain से अछूता था, लेकिन अगले 24 hours में 12 states में अति तो 13 में भारी Rain की संभावना है।
Read Also :-
इसी तरह की job से संबंधित तथा admit card और सरकारी योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे WhatsApp group को ज्वाइन कर ले हमारे watsapp group पर हर दिन नए नए job update तथा नए नए सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जाता है हमारे WhatsApp group का link नीचे दिया गया है।
WHATSAPP GROUP LINK :- CLICK HERE
साथ ही उत्तर-पूर्वी मप्र के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया भी बना हुआ है, जो मानसून को Speed देगा। बता दें कि अमूमन 8 से 10 july के बीच मानसून पूरे देश को cover करता है। फिलहाल सभी 28 states में Rain जारी है, बावजूद इसके june में देश की सामान्य बारिश का कोटा पूरा नहीं हो पाया है। मानसून 8 जून को आया था, तब से अब तक 149.8 मिमी Rain हो जानी चाहिए थी, लेकिन 126.6 mm ही हुई है यानी 16% कम।
Read more:
-
Jharkhand Matric Level Vacancy 2023 [Total Post 455] Apply Online Here
-
10वीं के बाद arts लेने पर आप क्या क्या कर सकते हैं?
-
JSSC ने इस परीक्षा के लिए जारी की डेट,छह जिलों में बनाया गया परीक्षा केंद्र
-
Jharkhand High Court Vacancy 2023 Apply Online Start
-
रांची वंदे भारत का उद्घाटन 27 को, एजीक्यूटिव क्लास का किराया 2110 व चेयरकार का 1175 रु.