मैट्रिक पास के लिए खुशखबरी : JSSC ने इस सरकारी नौकरी के फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाया
मैट्रिक पास के लिए खुशखबरी भरी खबर है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने JSSC Excise Constable का फॉर्म भरने की तिथि को विस्तारित की है। जिससे छूटे हुए अब आवेदन कर सकेंगे। झारखंड उत्पाद सिपाही भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार 583 पदों पर भर्ती निकली है। जिसमे दसवीं पास अभ्यर्थी और कम से कम 18 वर्ष के ऊपर वाले आवेदन कर सकते हैं।
पढ़िए पूरी नोटिफिकेशन
कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार के पत्र संख्या – 1897 दिनांक 03.04.2023 द्वारा अग्रसारित उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के पत्रांक- 772 दिनांक 31.03.2023 द्वारा संसूचित उत्पाद सिपाही की रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति के लिए भारत के नागरिकों से विहित प्रपत्र में “झारखण्ड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा -2023” के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित की गई है ।
उम्मीदवार विवरणिका की विभिन्न कंडिकाओं में विहित शैक्षणिक योग्यता तथा निर्धारित आयु सीमा के अन्तर्गत आवेदन दे सकते हैं। ऑनलाईन (Online) आवेदन आयोग के वेबसाईट www.jssc.nic.in पर लॉगईन (Login) करके समर्पित किया जा सकता है।
परीक्षा शुल्क:-
परीक्षा शुल्क : रू. 100/- (एक सौ रूपये) है
झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क : रू. 50/- (पचास रूपये)
झारखण्ड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2022 में सम्मिलित वैसे आवेदक जो इस विज्ञापन की शर्तों यथा शैक्षणिक योग्यता, निर्धारित आयु सीमा तथा अन्य अर्हताओं के अंतर्गत आवेदन देने के पात्र होंगे, वैसे आवेदकों को पुनः आवेदन देना होगा। इसके लिए इन्हें पुनः परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा, परन्तु उन्हें नये आवेदन पत्र में पूर्व समर्पित आवेदन का निबंधन संख्या (Registration Number), जन्म तिथि, स्वयं एवं पिता का नाम दर्ज करना आवश्यक होगा। नये आवेदन पत्र में पूर्व समर्पित आवेदन का निबंधन संख्या (Registration Number), जन्म तिथि, स्वयं एवं पिता का नाम दर्ज नहीं करने पर परीक्षा शुल्क में छूट अनुमान्य नहीं होगा।
पदों की कुल संख्या : 583
पदनाम एवं वर्गीकरण :
उत्पादसिपाही, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के तहत
झारखण्ड उत्पाद सिपाही सेवा संवर्ग (समूह ग अराजपत्रित)
वेतनमान : पे मैट्रिक्स लेवल 2 / : 19900 से 63200
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता : भारत के अन्दर मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक ( दसवीं ) परीक्षा उत्तीर्ण ।
न्यूनतम उम्र सीमा : 18वर्ष से अधिकतम 30 वर्ष ( महिला , ST SC के लिए अलग अलग)
भूतपूर्व सैनिकों को अधिकतम आयु सीमा में पाँच वर्षों की अतिरिक्त छूट दी जायेगी। भूतपूर्व सैनिक होने से संबंधित प्रमाण-पत्र यथासमय आयोग द्वारा माँग की जायेगी जिसे प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
ऑनलाइन आवेदन पत्र के विभिन्न चरणों की विस्तारित तिथि पूर्ण करने की तिथियाँ निम्नवत हैं
(क) रजिस्ट्रेशन करने तथा सूचना दर्ज करने हेतु दिनांक : 10.07.2023 की मध्य रात्रि तक
(ख) परीक्षा शुल्क भुगतान करने के लिए दिनांक 12.07.2023 की मध्य रात्रि तक ।