10वीं के बाद arts लेने पर आप क्या क्या कर सकते हैं?

बहुत से Student दसवीं में ज्यादा Marks नही ला पाते और उन्हे science और commerce लेकर अध्ययन करने का मौका नहीं मिलता तो वो सोचते है, अब कोई अच्छा पाठ्यक्रम नही कर पाएंगे। लेकिन ये बिलकुल Wrong है जरूरी नहीं कि low marks आने पर ही arts लिया जाता है। arts लेकर आप बहुत good job ले सकते है।
10वीं के बाद arts लेकर study करने के बाद आप Lawyer, Professor, Politician, Government Officer, Journalist, Bank Manager इत्यादि बन सकते है।
12th आर्ट्स से करने के बाद कोर्स
12th arts से करने के बाद ऐसे बहुत से पाठ्यक्रम है जिन्हे pass करके आप अच्छे से अच्छी Job प्राप्त कर सकते है। चलिए अब उन सभी Course के बारे में जानते है।
-
Bachelor of Arts
-
Bachelor of fine arts
-
Bachelor of hotel management
-
Bachelor of computer application
-
Bachelor of law
B.A (Bachelor of Arts)
अगर आप 12th arts से study किए है तो उसके बाद आपके पास सबसे पहला Option यही होता है कि आप B.A. कर ले । लेकिन कुछ Peoples को लगता है BA करके उन्हे कोई अच्छी Job नहीं मिल सकती ।
लेकिन अगर आप B. A. Pass कर लेते है तो आप बहुत सारे सरकारी exams में बैठ सकते है और उन्हे पास करके government officer बन सकते है।
Bachelor of Fine Arts (B.F.A.)
ये Course भी BA जैसा ही है इसने बस थोड़ा सा difference है Bachelor ऑफ fine arts का कोर्स वह लोग करते है जिनके Inside कोई Art होती है। जैसे Paintings , म्यूजिक dance, इत्यादि ।
Bachelor of Computer Application
अगर आप किसी बड़ी आईटी (IT) company में अच्छी Job प्राप्त करना चाहते हैं और Computer के क्षेत्र में अपना Future बनाना चाहते हैं तो आप Bachelor ऑफ Computer एप्लीकेशन का यह Course पूरा कर सकते हैं।
Bachelor of Hotel Management
अगर आप hotel में job करके good money कमाना चाहते है तो आपको 12th arts से करने के बाद hotel management का Course करना चाहिए। arts लेने के बाद अगर आप यह Course कर लेते है तो आपको बहुत अच्छी salary पर Job मिल सकती है।
Bechelors of Law
अगर आप एक Advocate बनना चाहते है तो ये Course केवल आपके लिए है। इस Course को करके आप Advocate और उसके बाद judge भी बन सकते है। इस Course को आप दो तरीको से कर सकते पहले methods से करने पर आपको Only 5 साल लगेंगे जिसमे आपको BA. + L.L.B. करना होगा।
लेकिन अगर आप पहले Graduation पूरा करके बाद में L.L.B. करेंगे तो आपको पहले B.A. करने में three years लगेगा और इसके बाद L.L.B. करने में भी 3 year लगेंगे।