कल से झारखंड सचिवालय में चार दिनों की छुट्टी रहेगी। झारखंड सरकार के सचिवालय और इसके संलग्न कार्यालयों में कल से चार दिनों तक छुट्टी रहेगा।
दरअसल कल 29 जून को ईद- उल-अजहा (बकरीद) के कारण छुट्टी है। इसके अगले दिन 30 जून को हूल दिवस का छुट्टी है। जबकि एक और दो जुलाई को शनिवार और रविवार होने के कारण सचिवालय की छुट्टी है। इस तरह लगातार चार दिनों तक झारखंड सचिवालय में छुट्टी रहेगी।