JSSC ने इस परीक्षा के लिए जारी की डेट,छह जिलों में बनाया गया परीक्षा केंद्र

JSSC ने इस परीक्षा के लिए जारी की डेट,छह जिलों में बनाया गया परीक्षा केंद्र

Join Us On

JSSC ने इस परीक्षा के लिए जारी की डेट,छह जिलों में बनाया गया परीक्षा केंद्र

JSSC ने इस परीक्षा के लिए जारी की डेट,छह जिलों में बनाया गया परीक्षा केंद्र

JSSC ने झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 को लेकर आवश्यक सूचना जारी कर दी है।

झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन जुलाई 2023 के अंतिम सप्ताह से आयोजित होगी। यह परीक्षा राँची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम बोकारो, धनबाद तथा देवघर जिलों में अवस्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सम्भावित है।

इस परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड करने संबंधी सूचना आयोग के अधिकृत वेबसाईट www.jssc.nic.in पर यथाशीघ्र प्रकाशित की जायेगी।

इसे भी पढें :

झारखंड के प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को भी मिलेगा पांच दिनों का अवकाश,आईजी ने जारी किया आदेश

दूसरे राज्य के अभ्यर्थी भी अब बन सकेंगे शिक्षक

दसवीं के बाद क्या करना सही रहेगा ? ये  8  रास्ते को आप अपनाएं

12.07.2023 तक आयोग कार्यालय में इसे जमा करना अनिवार्य

वहीं इससे संबंधित परीक्षा के आवश्यक सूचना संख्या-112 दिनांक 12.06 20023 के क्रम में श्रुतलेखक / स्काईब की सुविधा हेतु संबंधित अभ्यर्थी विहित प्रपत्र में दिनांक 12.07.2023 तक आयोग कार्यालय में अनिवार्य रूप से आवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त अवधि के पश्चात् समर्पित किये जाने वाले आवेदनों पर आयोग द्वारा विचार नहीं किया जायेगा तथा संबंधित अभ्यर्थी को बिना श्रुतलेखक/स्क्राईब के ही परीक्षा में सम्मिलित होना होगा।

JSSC ने इस परीक्षा

 

बड़ी खबर : झारखंड कैबिनेट में बड़ा फैसला : भर्ती , प्रोन्नति एवं अन्य सेवा नियमावली में संसोधन की स्वीकृति

x

Leave a Comment