हजारीबाग में मोटरसाइकिल चोर धराया, चोरी के तीन स्कूटी और दो मोटरसाइकिल भी बरामद
हजारीबाग में मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने की गिरफ्तार की है। इस बात की जानकारी पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि विगत कई दिनों से शहर में मोटरसाईकिल चोरी की घटना लगातार घटित हो रही थी जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक हजारीबाग द्वारा इन चोरी की घटनाओं की उद्भेदन व बरामदगी एवं गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठित करने का निर्देश दिया गया था।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर अनुमण्डल हजारीबाग के नेतृत्व से पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लौहसिंघना थाना प्रभारी बड़ा बाजार एवं थाना के पुलिस पदाधिकारीयों की एक टीम गठित की गयी थी। जिसके के द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की उद्भेदन हेतु लगातार छापामारी की जा रह थी।
इसी क्रम में दिनांक 27.06.2023 को शाम में स्थान बुढ़वा महादेव के पास वाहन चेकिंग के दौरान चोरी के स्कूटी के साथ मो० कैफ पे०- मो इम्तेयाज आलम ग्राम सुभाष मार्ग, बुचड टोली थाना सदर, जिला- राजारीबाग को गिरफ्तार किया गया । जो पूर्व में भी मोटरसाईकिल चोरी के अपराध में जेल जा चुका है। इनसे पूछताछ के उपरांत इसके निशानदेही के आधार पर गठित टीम के द्वारा विधिवत छापामारी कर कुल पाँच दोपहिया वाहन बरामद किया गया है।
गिरफ्तार व्यक्ति
मो कैफ पिता मो इम्तेयाज आलम ग्राम सुभाष मार्ग, बुचड टोली थाना सदर जिला हजारीबाग
बरामदगी
1. तीन स्कुटी 2. दो मोटरसाइकिल (1. एक पैसन प्रो मोटरसाईकिल, 2. एक फोनिक्स टीभीएस० मोटरसाईकिल,)
छापामारी दल में ये थे शामिल
1. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सदर थाना हजारीबाग,
2. पुलिस निरीक्षक सदर अंचल,
3. थाना प्रभारी बडाबजार
4. पु०अ०नि० अरुण कुमार 5.पु०अ०नि० प्रेम कुमार
6. स०अ०नि० अल्लाउद्दीन 7. स०अ०नि० आन्नद मोहन एवं सदर थाना के पुलिसकर्मी