पारा teachers के EPF व कल्याण कोष का प्रस्ताव शीघ्र Cabinet को

Join Us On

पारा teachers के EPF व कल्याण कोष का प्रस्ताव शीघ्र Cabinet को

 

 

पारा teachers के EPF व कल्याण कोष का प्रस्ताव शीघ्र Cabinet को

 

राज्य ब्यूरो, रांची पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापकों) को ईपीएफ व कल्याण कोष का लाभ देने के लिए शीघ्र प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा जाएगा।

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी ने इसकी जानकारी झारखंड राज्य सहायक अध्यापक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को देते हुए कहा कि इसे लेकर फाइल तैयार कर ली गई है। 

 

राज्य परियोजना निदेशक ने यह भी बताया कि पारा शिक्षकों की ई सेवा पुस्तिका यथाशीघ्र संधारित की जाएगी। प्रमाणपत्रों की जांच नहीं होने के कारण आकलन परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित पांच हजार पारा शिक्षकों को आवेदन करने के लिए फाइल सचिव को भेजने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि चार प्रतिशत वार्षिक वृद्धि हेतु नियमावाली में संशोधन का प्रस्ताव भी कैबिनेट को भेजा जाएगा

 

पारा शिक्षकों ने गिरिडीह के 225 पारा शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र साहित्य सम्मेलन गुरुकुल यूनिवर्सिटी शिक्षा परिषद होने की समस्या के समाधान का भी अनुरोध किया।

संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को ही झारखंड अधिविद्य परिषद के अध्यक्ष डा. अनिल कुमार महतो से भी मुलाकात की। इस दौरान आकलन परीक्षा में उत्तीर्णता अंक पर जैक अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों मे कहा कि आकलन परीक्षा विषयवार उत्तीर्ण होना अनिवार्य नही है।

उन्होंने बताया कि आकलन परीक्षा में शुल्क जमा नहीं करने वाले पारा शिक्षक चार जुलाई तक परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कर सकते हैं।

 

 वही आवेदन में त्रुटि सुधार करने के लिए सात जुलाई तक संघ के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है। प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश संयोजक बिनोद तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक शेख, महासचिव विकास कुमार चौधरी एवं सुमन कुमार सिंह सम्मिलित थे।

 

 

Read also: ITBP Constable Driver Recruitment 2023 Apply Online for 458 Post

x

Leave a Comment