18 july को होगा Kolhan University का छठा दीक्षांत समारोह, Governor होंगे मुख्य अतिथि

Join Us On

18 july को होगा Kolhan University का छठा दीक्षांत समारोह, Governor होंगे मुख्य अतिथि

38 टॉपरों को मिलेगा गोल्डमेडल, समारोह पर 20 लाख रुपए होंगे खर्च

18 july को होगा Kolhan University का छठा दीक्षांत समारोह, Governor होंगे मुख्य अतिथि

18 july को होगा Kolhan University का छठा दीक्षांत समारोह, Governor होंगे मुख्य अतिथि:

कोल्हान विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह 18 जुलाई को आयोजित होगा। मंगलवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति सह आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई सिंडिकेट बैठक में समारोह के आयोजन पर मुहर लगाई गई। दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को आमंत्रित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह का मुख्य कार्यक्रम विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित होगी l

 

शेष विद्यार्थियों को उनके कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में डिग्री प्रदान की जाएगी। इस आयोजन के लिए करीब 20 लाख रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा को भी इस समारोह में आमंत्रित करने की तैयारी चल रही है 

 

कुलपति ने सभी पदाधिकारियों को समारोह की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया। इसके लिए पहले ही कमेटी बनी हुई है उसके अनुरूप सभी काम करेंगे। बैठक में कुलसचिव डॉ जयंत शेखर, संस्थापक सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ला, जेबी तुबिद, डॉ पीके पाणि, परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार चौधरी, डॉ विष्णु सिन्हा के अलावा काफी संख्या में सिंडिकेट कुल 9 ग्राम gold है

 

9 ग्राम सोना का होगा मेडल

सिंडिकेट मीटिंग के तुरंत बाद दीक्षांत समारोह के कोर कमेटी की बैठक हुई। इसमें समारोह की तैयारी को लेकर सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया। बताया गया कि कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से छठे दीक्षांत समारोह में सभी गोल्ड मेडलिस्ट और पीएचडी शोधार्थियों को असली सोना देकर सम्मानित किया जाएगा। इसकी खरीदारी पहले ही विवि कर चुका है। गोल्ड मेडल में कुल 9 ग्राम सोना है।

 

 

Read also: Jharkhand Matric Level Vacancy 2023 [Total Post 455] Apply Online Here

x

Leave a Comment