राज्य परियोजना निदेशक ने ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर त्रुटिरहित आंकड़ों को लेकर दिया ये निर्देश
राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर त्रुटिरहित आंकड़ों को लेकर नई निर्देश जारी की है।
किरण कुमारी पासी, भा.प्र.से. राज्य परियोजना निदेशक के द्वारा राज्य के सभी जिला शिक्षा-सह- जिला कार्यक्रम झारखंड को प्रेषित की है
जिसमें ई-विद्यावाहिनी (eVV) पोर्टल अन्तर्गत पूर्ण एवं त्रुटिरहित छात्रवार आँकड़ों के संकलन के बारे में कहा गया।
उपर्युक्त विषयक विभागीय सचिव द्वारा प्रासंगिक पत्र के मार्फत ई-विद्यावाहिनी (eVV) पोर्टल अन्तर्गत पूर्ण एवं त्रुटिरहित छात्रवार आँकड़ों के संग्रहण एवं संकलन का कार्य दिनांक 30.06.2023 तक पूर्ण किए जाने का निदेश दिया गया है। अन्यथा की स्थिति में भारत सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में वैसे विद्यालयों को बन्द करने की कार्यवाई करने का भी निदेश दिया गया है।
राज्य स्तर से विश्लेषण से यह ज्ञात होता है कि अभी तक छात्रवार आँकड़ा के संकलन का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है एवं इसकी प्रगति भी अत्यन्त धीमी है। दिनांक 23.06.2023 को राज्य स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में विभागीय सचिव द्वारा दिये गए निदेश के आलोक में जिला अन्तर्गत सभी विद्यालयों (गैर मान्यताप्राप्त विद्यालय सहित ) से ई-विद्यावाहिनी () पोर्टल अन्तर्गत पूर्ण एवं त्रुटिरहित छात्रवार आँकड़ों के संग्रहण, संकलन एवं प्रोग्रेसन का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।