CISCE बोर्ड की 10th-12th की परीक्षा में इस बार से पूछे जाएंगे असर्शन रीजनिंग के सवाल

हाई ऑर्डर थिंकिंग और एप्लिकेशन पर आधारित सवालों की संख्या बढ़ेगी
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड (सीआईएससीई) की 2024 में होने वाली 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए स्पेसिमेन क्वेश्चन जारी कर दिए गए हैं। इस बार 10वीं के अलग-अलग विषय में 10 से 20 नंबर तक के एमसीक्यू सवाल हैं।
10वीं बोर्ड की परीक्षा के मुख्य विषयों में 30 नंबर की लिखित परीक्षा होगी। वहीं, 20 अंक के प्रोजेक्ट व इंटरनल एसेसमेंट होंगे। वहीं, कुछ ऑप्शनल विषयों की परीक्षा 100 अंक की होगी l
12वीं के भी मुख्य विषयों में 14 से 20 अंक तक के एमसीक्यू व ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। इस बार के सैंपल पेपर के अनुसार लगभग सभी विषयों में असर्शन रीजनिंग के सवाल पूछे जाएंगे।
सीआईएससीई बोर्ड की ओर से जारी नमूना प्रश्नपत्र के अनुसार 10वीं के मैथ्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी में 15-15 सवाल एमसीक्यू होंगे। वहीं, जियोग्रा 10, हिस्ट्री और सिविक्स में कंप्यूटर में 20 अंक के एमसीक्यू पूछे जाएंगे।
वहीं, 12वीं के मैथ्स में 15 अंक, कंप्यूटर में 20 अंक, बायोलॉजी में 20 अंक, कैमेस्ट्री में 14 अंक, पॉलिटीकल साइंस में 16 अंक, कॉमर्स में 16 अंक तक के एमसीक्यू व ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे।
कॉन्सेप्ट को समझकर देना होगा जवाबः फादर लकड़ा
संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा के प्रिंसिपल फादर इग्नेसियस लकड़ा ने बताया कि इस बार के प्रश्न पत्र में एनालिटिकल स्किल, हाई ऑर्डर थिंकिंग व अप्लीकेशन आधारित सवाल पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा पूछे जाएंगे। इसलिए, कॉन्सेप्ट कोस अपनी सोच के आधार पर ज होगा। इस बार से असर्शन रीजन के सावल भी होंगे।
ऐसे में बोर्ड की ओर से मुहैया कराए गए सैंपल पेपर के आधार पर विषयों को गहराई से पढ़ने की जरूरत होगी। हाई ऑर्डर थिंकिंग स्किल पर ध्यान देना होगा, इससे सोचने की क्षमता बढ़ेगी। स्टूडेंट्स सभी प्रकार के सवाल हल कर सकेंगे।