गढ़वा में खुलेगी आरोग्यम यूनिवर्सिटी, विधेयक तैयार
निजी विश्वविद्यालय गठन के लिए मानसून सत्र में बिल

झारखंड में एक और निजी विश्वविद्यालय खोलने की तैयारी है। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने विधेयक का प्रारूप तैयार कर स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजा है। विधेयक पर कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद मानसून सत्र में पास होने की संभावना है। नए निजी विश्वविद्यालय का नाम आरोग्यम इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी है।
यह गढ़वा में खुलेगी। इसके लिए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर चुका है। नवंबर 2022 में ही संस्था को लेटर ऑफ इंटेंट (समझौते की रूपरेखा का दस्तावेज) निर्गत किया गया। समीक्षा समिति ने संस्था द्वारा पूरी की गई शर्तों का आकलन करने के बाद निजी विश्वविद्यालय के स्थापना की अनुशंसा की ।
Read Also :-
इसी तरह की job से संबंधित तथा admit card और सरकारी योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे WhatsApp group को ज्वाइन कर ले हमारे watsapp group पर हर दिन नए नए job update तथा नए नए सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जाता है हमारे WhatsApp group का link नीचे दिया गया है।
WHATSAPP GROUP LINK :- CLICK HERE
पहले से राज्य में कई निजी विश्वविद्यालयः
राज्य में अब तक 15 से अधिक निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना की मंजूरी राज्य सरकार दे चुकी है। इनमें एमिटी, उषा मार्टिन, वाईबीएन, नेताजी सुभाष, राधा गोविंद, एआईएसइसीटी, अरका जैन, कैपिटल व अन्य निजी विश्वविद्यालय हैं। हालांकि बजट सत्र में इन विश्वविद्यालयों पर गंभीर आपत्ति दर्ज कराई गई थी।