टेट पास सहायक अध्यापकों के लिए अच्छी खबर : शिक्षा सचिवव के साथ होगी उच्चस्तरीय बैठक
टेट पास सहायकअध्यापकों ने रविवार को गिरीडीह के विधायक सुदिब्य कुमार के आवास का घेराव किया। और उनके द्वारा किए गए वादे को याद करवाया। जिसके बाद विधायक सुदिब्य कुमार ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार राँची को पत्र लिख कर इनके मांगो के समाधान की बात की है।
उन्होंने पत्र में कहा कि टेट पास सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा, झारखण्ड प्रदेश द्वारा दिए गए विज्ञापन के आलोक में टेट पास सहायक अध्यापकों के वेतनमान पर पहल की जाए।
उन्होंने शिक्षा सचिव को पत्र जारी कर कहा है कि 14-12-2021 की उच्चस्तरीय वार्ता जिसमे मै स्वंय भी उपस्थित था मे एक सैद्धांतिक सहमति बनी थी और टेट पास सहायक अध्यापकों के संबंध मे नियम बनाने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक आहूत की जानी थी लेकिन किसी कारणवश बैठक नही हो पायी ।
अतः आपसे आग्रह है कि बैठक की तिथि, समय और स्थान निर्धारित करके आप मुझे भी इसकी सूचना प्रदान करें।
क्या है इनकी मांग
बता दें कि टेट पास सहायक अध्यापको के द्वारा वेतनमान के साथ सीधी नियुक्ति की मांग की जा रही है। इनकी मांग है 2012 के शिक्षक नियमावली के आधार पर ही इनकी सीधी बहाली की जाए।