JSSC में सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की नहीं मिली सूचना,डेट पार , अब मुख्यमंत्री से ……
JSSC में सफ़ल 29 शिक्षक अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं मिलने के वजह से वे नियुक्ति प्रक्रिया से वंचित रह गए । अब इन 29 अभ्यर्थियों द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर डॉक्यूमेंट वेरिकेशन का एक अवसर प्रदान करने की अपील की गई है।
पत्र में कहा गया है कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 विज्ञापन संख्या 21/2016 के लिए आवेदन किए थे। हम सभी नियुक्ति परीक्षा में शामिल भी हुए थे । झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा Document Verification हेतु जारी सूची में हम सभी का नाम शामिल था किंतु आयुक्त द्वारा हम लोगों को कोई सूचना ( ईमेल / कॉल मैसेज) किसी भी माध्यम से नहीं दी गई।
जिसके कारण हम सभी आयोग द्वारा तय किए गए तिथि में Document Verification हेतु उपस्थित नहीं हो सके। फलतः हम सभी नियुक्ति से वंचित रह गए।
JSSC कार्यालय में भी दे चुके हैं आवेदन पर अबतक कार्रवाई नहीं
आगे कहा कि आयोग द्वारा जारी अंतिम परिणाम में तय किए गए Cut off से हम सभी का प्राप्तांक अधिक है। यदि आयोग द्वारा ससमय Document Verification की सूचना हम सभी को दी जाती तो हमारी नियुक्ति अवश्य होती। इस संबंध में हम सभी अभ्यर्थी के द्वारा लिखित आवेदन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में दी जा चुकी है परंतु इस संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
झारखंड सरकार 19 मई को ही सौंप चुकी है नियुक्ति पत्र
विदित हो कि दिनांक 19.05.2023 को झारखंड सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा चुका है। उक्त तिथि के बाद भी आयोग द्वारा Document Verification हेतु पुनः सूची जारी की जा रही है, परंतु उस सूची में भी हम सभी को शामिल नहीं किया जा रहा है, जो न्यायोचित नहीं है। महोदय का ध्यान हम अभ्यर्थी इस तथ्य की ओर भी आकृष्ट कराना चाहेंगे कि उक्त परीक्षा को संपन्न हुए लगभग छह वर्ष बीत चुके है। छह वर्षों के लंबे अंतराल में अभ्यर्थी हताश होकर परिणाम का इंतजार करना छोड़ दिए थे। इस प्रकार योग्य अभ्यर्थियों को को पुनः अवसर ना दिया जाना अन्याय होगा।
अभ्यर्थी यों ने सादर अनुरोध करते हुए कहा कि हम सभी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हमें Document Verification हेतु एक अवसर प्रदान करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की कृपा करें। ताकि हम सभी की नियुक्ति हो सके।
इन अभ्यर्थियों ने लगाई गुहार
1.निर्मल पाहन
2. हेमन्त सिंह मुंडा
3. इबरार अहमद
4. अविनाश प्रसाद
5. पूजा चतुर्वेदी
6. सुको कच्छप
7. सौरभ कुमार
8. शारदा महानंदी
9. पूजा कुमारी
10. आकांक्षा स्वरूप
11. वंदना कुमारी
12. अंजू वर्मा
13. फरहान कासमी
14. सरविंद कुमार
15. सौरभ पाठक
16. नील कुमुदिनी एक्का
17. कुमार संभावन
18. राजेश सेन
19. ममता कुमारी
20. अर्पणा सिंह
21. राम रूप यादव
22. संतोष कुमार पाण्डेय
23. केशव चंद्र झा
24. प्रतिभा निषाद
25. धर्मेंद्र कुमार शर्मा
26. सत्यपाल
27. सरफराज नवाज
28. सौरभ कुमार
29. भगमनिय कुमारी